लखनऊ: पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में रिश्वत के बिना कोई काम नहीं हो रहा. वहीं इस दौरान उन्होंने अपराध पर भी बात करते हुए कहा कि यूपी में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. ऐसे में प्रदेश की गूंगी-बहरी सरकार को जगाने के लिए हम जमीन पर उतरेंगे. 1 अक्टूबर को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे और विरोध दर्ज कराने के लिए प्रदेश की सभी तहसीलों पर सपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे.
यूपी में बिना रिश्वत के नहीं हो रहा कोई भी काम: अखिलेश यादव - सपा का 1 अक्टूबर को प्रदर्शन
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशान साधते हुए बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में रिश्वत के बिना कोई काम नहीं हो रहा. इसी के विरोध में सपा कार्यकर्ता 1 अक्टूबर को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे और विरोध दर्ज कराने के लिए प्रदेश की सभी तहसीलों पर प्रदर्शन करेंगे.
पढ़ें: भू माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त, 49 के खिलाफ हुई कार्रवाई
जानिए अखिलेश यादव ने क्या कहा
रविवार को अखिलेश यादव ने बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश में फैले भ्रष्टाचार और लचर हो चुकी कानून-व्यवस्था की ओर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए 9 अगस्त को जिला मुख्यालय पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया था, लेकिन सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगी. वहीं अब 11 सूत्री मांगों को लेकर 1 अक्टूबर को पूरे प्रदेश की तहसीलों में प्रदर्शन किया जाएगा. वहीं अखिलेश यादव ने भाजपा पर बदले की राजनीति का आरोप लगाया. अखिलेश यादव ने आरोप लगाए कि भाजपा सरकार बदले की राजनीति के तहत ही सांसद आजम खां के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.