उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सरकार, किसान आत्महत्या को मजबूर: अखिलेश यादव

झांसी में एक किसान के आत्महत्या किए जाने के मामले में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बयान जारी किया है. इस दौरान वो बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे.

etv bharat
सपा मुखिया अखिलेश यादव

By

Published : Jul 3, 2022, 10:03 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. बीजेपी राज में प्रदेश का किसान महंगाई और कर्ज के बोझ तले दबकर आत्महत्या करने को मजबूर है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार की गलत और शोषणकारी नीतियों ने किसानों और नौजवानों को बर्बाद कर दिया है. एक तरफ सत्ताधारी जीप से किसानों को कुचल कर उनकी हत्या कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ भाजपा की सत्ता का भ्रष्टतंत्र किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा है.

यह भी पढ़ें-BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठकः तेलंगाना के CM KCR पर बरसे सीएम YOGI, बोले भाग्यनगर का भाग्य बदलने का वक्त आ गया

अखिलेश यादव ने कहा कि झांसी में खेत की नाप के लिए लेखपाल और कानूनगो की तरफ से रिश्वत मांगे जाने पर दुखी किसान ने आत्महत्या कर ली. यह घटना बेहद हृदयविदारक और शर्मनाक है. इस मामले में दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाना चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details