लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. बीजेपी राज में प्रदेश का किसान महंगाई और कर्ज के बोझ तले दबकर आत्महत्या करने को मजबूर है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार की गलत और शोषणकारी नीतियों ने किसानों और नौजवानों को बर्बाद कर दिया है. एक तरफ सत्ताधारी जीप से किसानों को कुचल कर उनकी हत्या कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ भाजपा की सत्ता का भ्रष्टतंत्र किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर रहा है.