उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा मुखिया अखिलेश यादव बोले- किसानों व नौजवानों से लगातार झूठ बोल रही भाजपा सरकार - लखनऊ की ताजा खबर

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों और नौजवानों से लगातार झूठ बोल रही है. सरकार रोजगार को लेकर झूठे आंकड़े देती है.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Mar 16, 2023, 10:25 PM IST

लखनऊ:समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव महत्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव में देश की दिशा तय करेगा. उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री बनते रहे है. भाजपा सरकार ने यूपी को हर मामले में पीछे छोड़ दिया है. भाजपा सरकार किसानों और नौजवानों से लगातार झूठ बोल रही है. सरकार रोजगार को लेकर झूठे आंकड़े देती है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया. कोई विकास नहीं किया. विकास को लेकर सवाल पूछने पर सरकार जेल भिजवा देती है. यह कहां का लोकतंत्र है? भाजपा सरकार संविधान विरोधी है. बीजेपी सच नहीं सुनना चाहती है. प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. अपराधी-माफिया खुलेआम घटनाएं कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हम लगातार मांग कर रहे है कि भाजपा सरकार प्रदेश के टॉप टेन और टॉप 100 माफियाओं की सूची जारी करें. लेकिन भाजपा सरकार सूची नहीं जारी कर रही है. क्योंकि सूची जारी होगी तो उसमें सबसे ज्यादा संख्या में भाजपाई ही होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा जनता से जुड़े मुद्दों पर जवाब नहीं देना चाहती है. महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है. सड़कों और खेतों में सांड घूम रहे हैं. किसानों और आम लोगों की जान जा रही है. भाजपा सरकार छुट्टा जानवरों के चलते होने वाली मौतों को नहीं रोक पा रही है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान सड़क पर गन्ना जूस बेचने वाले एक युवक से मुलाकात की और गन्ने का जूस पिया. उन्होंने गन्ने का जूस पीते और युवक से मुलाकात को लेकर टि्वटर पर फोटो भी शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि ये हैं बेरोजगारी से लड़ते सच्चे आत्मनिर्भर वीर… अमृतकाल में यही है. सच्ची मेहनत का अमृत, जिसमें सच्चे श्रम की सच्ची मिठास है. क्या खरबों के निवेश की बात करनेवाली भाजपा सरकार इनके प्रयासों में कुछ निवेश करेगी?

यह भी पढ़ें-पूर्व महिला जिपं सदस्य पर लगा सेक्रेटरी को पीटने का आरोप, सीडीओ ने दिया जांच का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details