उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा मुखिया ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप, कन्नौज मामले पर कही यह बात - पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि 'भाजपा सरकार में गुंडई और अपराध चरम पर है.'

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 3, 2023, 9:53 PM IST

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार में गुंडई और अपराध चरम पर है. भाजपा के गुंडों के सामने खाकी लाचार है. अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है. ताजा उदाहरण कन्नौज का है, जहां भाजपा सांसद ने अपने साथियों के साथ पुलिस चौकी में घुसकर पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और उन्हें अधमरा कर दिया. सांसद की गुंडई के आगे पुलिस बेबस है. सांसद ने शर्मनाक करतूत की है, इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है.'



उन्होंने कहा है कि 'मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि आरोपी भाजपा सांसद पर एनएसए कब लगेगा? बुलडोजर कब चलेगा? प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. भाजपा के नेता और पदाधिकारी कानून और संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. भाजपा नेताओं की अपराधिक हरकतें लगातार जारी हैं. सत्ता के घमंड में भाजपाई सारी हदें पार कर रहे हैं. भाजपा के नेता शीर्ष नेतृत्व से संरक्षण पाकर खुद अपराधियों के साथ मिलकर हत्या, बलात्कार, लूट, फिरौती, भ्रष्टाचार जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्त हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल किया कि आखिर मुख्यमंत्री की कन्नौज कांड पर प्रतिक्रिया क्यों नहीं आई है? जब भाजपा के गुंडे पुलिस पर हमला कर रहे हैं, उनके साथ मारपीट और धमकी दे रहे हैं तो आम आदमी और गरीब के साथ उनका व्यवहार कैसा होगा, इसका अनुमान लगाया जा सकता है.'




समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा है कि 'प्रदेश का पुलिस प्रशासन सत्ता संरक्षित अपराधियों और गुंडों के सामने नतमस्तक है. यह सब कुछ सत्ता के संरक्षण में चल रहा है.'

यह भी पढ़ें : पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में सांसद सुब्रत पाठक समेत 52 पर FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details