लखनऊ: प्रदेश की योगी सरकार पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जमकर निशाना साधा है. उन्होंने यूपी सरकार पर कई आरोप लगाए. अखिलेश यादव ने कहा कि लाॅकडाउन हो या अनलाॅक, भाजपा राज में अपराधियों को खुली छूट मिली है. पुलिस कानून व्यवस्था सम्भालने के बजाय संकटकाल में भी सत्ताधारियों के इशारे पर विपक्षियों को झूठे केस में फंसाने में व्यस्त है. ऐसे में अपराधियों के हौसले बुलन्द होंगे ही. प्रदेश में भाजपा सरकार के चलते हर ओर अव्यवस्था और अराजकता है, चाहे वह कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में लारवाही हो या फिर गरीब श्रमिकों व सामान्य जन की सुरक्षा की बात हो.
अखिलेश ने कहा कि लाॅकडाउन हटने के पहले ही दिन अलीगढ़ में एलआईसी के दफ्तर के सामने दिन दहाड़े कैशवैन से 22.70 लाख की लूट हो गईं. गोलियां चलीं तो कई घायल हो गए. गाजियाबाद में आईएएस अधिकारी रानी नागर पर जानलेवा हमला हुआ, जबकि उन्हें अपने सुरक्षा कारणों से इस्तीफा तक देना पड़ा था. कानपुर में आपसी संघर्ष में 2 मौतें हो गईं. फतेहपुर में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मैनपुरी के द्वारिकापुर गांव में पूर्व और वर्तमान प्रधानों के बीच विवाद में खूनी संघर्ष हो गया. भदोही के इब्राहिमपुर पुरवा गांव में अपराधियों ने पीआरवी पर हमला कर दिया. बाराबंकी में एक महिला से क्लीनिक में दुष्कर्म की घटना घटी. राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में एक बुजुर्ग को दबंगों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया.