लखनऊ:बुधवार को यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 4 सपा प्रत्याशियों ने नामांकन किया. समाजवादी पार्टी के MLC उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य, मुकुल यादव, जास्मीर अंसारी व शाहनवाज खान ने अखिलेश यादव की उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल किया.
गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य विधानसभा चुनाव-2022 के समय बीजेपी से त्यागपत्र देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे. सपा में शामिल होने के बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव में उनकी हार हुई. स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा आजम खान के करीबी शाहनवाज खान और मैनपुरी की करहल सीट से विधायक रहे व अखिलेश यादव के लिए सीट छोड़ने वाले सोबरन सिंह यादव ने अपने बेटे को एमएलसी का नामांकन कराया है.