उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MLC Election: स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 4 सपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन, अखिलेश यादव रहे मौजूद - एमएलसी चुनाव 2022

यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 4 सपा प्रत्याशियों ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में नामांकन किया.

यूपी विधान परिषद चुनाव.
यूपी विधान परिषद चुनाव.

By

Published : Jun 8, 2022, 1:29 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 3:34 PM IST

लखनऊ:बुधवार को यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 4 सपा प्रत्याशियों ने नामांकन किया. समाजवादी पार्टी के MLC उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य, मुकुल यादव, जास्मीर अंसारी व शाहनवाज खान ने अखिलेश यादव की उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल किया.

गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य विधानसभा चुनाव-2022 के समय बीजेपी से त्यागपत्र देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे. सपा में शामिल होने के बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव में उनकी हार हुई. स्वामी प्रसाद मौर्य के अलावा आजम खान के करीबी शाहनवाज खान और मैनपुरी की करहल सीट से विधायक रहे व अखिलेश यादव के लिए सीट छोड़ने वाले सोबरन सिंह यादव ने अपने बेटे को एमएलसी का नामांकन कराया है.

अखिलेश यादव

बहुजन समाज पार्टी से समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले सीतापुर के पूर्व विधायक जास्मीर अंसारी को भी समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद भेजने का काम किया है. जातीय समीकरण की बात करें तो इन 4 उम्मीदवारों में एक मौर्य, एक यादव व 2 मुस्लिम समाज से आने वाले प्रत्याशी शामिल हैं. नामांकन के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं चारों प्रत्याशियों को बधाई देता हूं.

इसे पढ़ें- ज्ञानवापी मामला: शिवलिंग की पूजा को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की याचिका खारिज

Last Updated : Jun 8, 2022, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details