लखनऊः कैंट विधानसभा उपचुनाव के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मेजर आशीष चतुर्वेदी ने सुबह 11:30 बजे कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान मेजर आशीष चतुर्वेदी के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मेजर आशीष चतुर्वेदी ने कहा कि वर्तमान में कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर हो चली है, ऐसे में मेरा प्रयास रहेगा कि कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए प्रयास करूं.
लखनऊः सपा उम्मीदवार मेजर आशीष चतुर्वेदी ने कैंट विधानसभा से दाखिल किया नामांकन - लखनऊ समाचार
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार मेजर आशीष चतुर्वेदी ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार आशीष चतुर्वेदी के साथ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे.
सपा उम्मीदवार मेजर आशीष चतुर्वेदी
आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि कैंट विधानसभा के विकास की अनंत संभावनाएं हैं. आज भी लोग वहां पर आधारभूत सुविधाओं से वंचित है. अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो कैंट क्षेत्र के सैनिक महिलाओं के लिए काम करूंगा. मैं कैंट विधानसभा को लखनऊ की सबसे विकसित विधानसभा के रूप में विकसित करने का प्रयास करूंगा.