लखनऊ.यूपी चुनाव में बीजेपी को प्रचंड जीत हासिल हुई है. उत्तर प्रदेश में दूसरी बार भाजपा की सरकार बनने पर तमाम प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगीं हैं. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ऑफ इंडिया ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद बयान जारी कर कहा है कि मुस्लिम समुदाय मायूस नहीं है. वह अपने हकों के लिए लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से अपना संघर्ष जारी रखेगा जिससे समुदाय विकास की मुख्यधारा में शामिल होकर राष्ट्र के प्रति अपना योगदान कर सके.
बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. मोइन अहमद खान ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष दलों कांग्रेस, बसपा सहित विशेषकर समाजवादी पार्टी ने मुस्लिम समुदाय के साथ अपमानजनक व्यवहार करने के साथ उसके मुद्दों पर चुप्पी साधे रखी. सत्ता में रहते इन दलों ने कुछ नहीं किया. यही नहीं, इन दलों ने नेताओं व कार्यकर्ताओं को राजनीतिक हिस्सेदारी देना तो दूर की बात उनको मंच तक शेयर नहीं करने दिया. बोर्ड हालात को देखते हुए चुनाव तक चुप रहा किंतु आगे का समय चुप रहने का नहीं है. वह अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करेगा.
यह भी पढ़ें : वाराणसी में हिंदू- मुस्लिम महिलाओं की साइलेंट उपस्थिति बीजेपी के लिए बनी वरदान
कांग्रेस, सपा और बसपा सिर्फ मुसलमानों का वोट लेती रही