लखनऊ:भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस राजनीतिक दल नहीं हैं. ये पार्टियां ट्रस्ट हैं. इनमें वंशवाद चलता है. उन्होंने कहा कि इस परिपाटी पर न तो भाजपा कभी चली है और न ही भाजपा की सरकार ही ऐसी है.
अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियों से साठगांठ करने वाली सपा सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल को उत्तर प्रदेश की जनता अब भूल जाना चाहती है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने गुरुवार को अपने एक बयान में कहा कि लोगों ने पिछले 15 साल में सपा बसपा की सरकार देखी.
सपा, बसपा और कांग्रेस राजनैतिक दल नहीं केवल ट्रस्ट हैं जहां वंशवाद ही आधार: स्वतंत्र देव सिंह यह भी पढ़ें :19 अक्टूबर को मनाया जाएगा बारह रबी-उल-अव्वल का पर्व, जुलूस नहीं निकालेंगे मुसलमान
योगी सरकार इसीलिए आई क्योंकि पिछली सरकारों में आतंकवाद, गुंडागर्दी चरम पर थी. दो तीन जिलों में बिजली मिलती थी. योगी सरकार आने के बाद ऐसी शासन व्यवस्था आई जिसमें पहली बार केंद्र और राज्य सरकारों ने कृषि यंत्रों पर 40 फीसद सब्सिडी दी. किसानों के लिए सम्मान निधि दी. आज जैविक खेती और सोलर पावर पर किसानों को छूट मिलती है. तब बच्चियों को छेड़ा जाता था.
कांग्रेस ने 10 साल केंद्र में 1900 किलोमीटर रेल ट्रेक बनाया था. मगर एनडीए की सरकार में 9000 किमी रेल लाइनें बिछा दीं. कहा कि सपा, कांग्रेस और बसपा दल होने की बजाए ट्रस्ट हैं. ये वंशवादी संगठन हैं. इनमें चंद लोग ही सरकार और पार्टी चलाते हैं. बुंदेलखंड में जल जीवन मिशन से पानी पहुंचाया जा रहा है.
फसलों की रिकार्ड खरीदारी की जा रही है. सॉइल हेल्थ कार्ड पर काम हो रहा है. भाजपा ने गांव, गरीब और किसान के लिए काम किया है. गरीब को पक्का मकान और आयुष्मान कार्ड दिया है. आज प्रदेश में कानून का राज है.