लखनऊ: चौथे चरण का मतदान होने के बाद अब राज्य के पूर्वी हिस्से की 41 सीटों पर मतदान होना है. इसे देखते हुए सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस खुद को मजबूत दिखाने की होड़ में जुटे हैं. साथ ही भाजपा को हराने के लिए इन दलों के बीच आपसी प्रतिद्वंदिता भी देखने को मिल रही है.
लोकसभा चुनाव: भाजपा को हराने के लिए आपसी जंग में उलझी कांग्रेस और महागठबंधन - यूपी
यूपी में भाजपा के विजय रथ को रोकने के लिए कांग्रेस और गठबंधन के दलों में आपसी प्रतिद्वंदिता दिख रही है. हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कई सीटों पर वोटों का बंटवारा करने वाले प्रत्याशी उतारने की बात कही थी. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसका तीखा विरोध किया था. इन दलों में भाजपा विरोधी मतों को अपने पक्ष में करने की होड़ सतह पर आ गई है.
यूपी में कांग्रेस और गठबंधन के बीच भाजपा को हराने की जंग
गैर भाजपा मतों पर एकाधिकार करने की कांग्रेसी कोशिश से समाजवादी पार्टी भड़की हुई है. पार्टी प्रवक्ता अमीक जामई ने कांग्रेस और भाजपा पर आपस में सांठगांठ का भी आरोप लगाया. वह कहते हैं कि अगर कांग्रेस को भाजपा विरोधी मतों की इतनी ही परवाह थी तो उसने गुजरात दंगों के बाद 10 साल में नरेंद्र मोदी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की.