उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: उपचुनाव के साथ सपा की नजर 2022 विधानसभा चुनाव पर - पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. पक्ष-विपक्ष दावों के साथ चुनावी समर में अपने अपने सूरमाओं को उतारने को तैयार हैं. वहीं, इन उपचुनावों के साथ ही समाजवादी पार्टी ने 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियां भी शुरु कर दी हैं. पार्टी 2022 के आम चुनावों के लिए संभावित प्रत्याशियों से आवेदन पत्र आमंत्रित कर रही है. ये जानकारी पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक मनोज पांडे ने दी.

etvbharat
सपा की नजर, 2022 विधानसभा चुनाव पर

By

Published : Oct 21, 2020, 7:15 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों में उपचुनाव हो रहा है, लेकिन उपचुनाव के बीच विपक्षी, समाजवादी पार्टी ने 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. 2022 के आम चुनावों के लिए संभावित प्रत्याशियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं. विधायक मनोज पांडे का कहना है कि पार्टी के सक्रिय सदस्य, पार्टी के वर्कर और जो लोग भी जनता के बीच हैं, उन्हीं को वरीयता दी जाएगी.

सपा की नजर, 2022 विधानसभा चुनाव पर
यूपी में उपचुनाव के बीच सपा ने 2022 विधानसभा चुनाव में संभावित उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. पार्टी ने संगठन के साथ ही विधानसभावार चुनाव की कवायद भी तेज कर दी है. पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक मनोज पांडे ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि 2022 के आमचुनाव के लिए आवेदन मांगे हैं और जो भी आवेदन देंगे पार्टी नेतृत्व उसकी स्कूटनी कराएगा. उसके बाद जो राष्ट्रीय नेतृत्व और पार्लियामेंट बोर्ड तय करेगी वहीं चुनाव लड़ सकेंगे.


ब्लॉक और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती देने पर ज़ोर
अगर कोई ढील देनी होगी तो वह राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा. वरना पार्टी के वर्कर, सक्रिय सदस्य और जो लोग पार्टी में काम कर रहे हैं. जनता के बीच जा रहे हैं. उन्हीं को वरीयता दी जाएगी. पार्टी के अंदर लोकतंत्र है. कोई भी आवेदन कर सकता है, जो भी आवेदन करेगा. पार्टी का राष्ट्रीय, प्रदेश और शीर्ष नेतृत्व से लेकर पार्लियामेंट बोर्ड तय करेगी कि किसे टिकट देना है और किसे नहीं. अन्य दल से शामिल लोगों को टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अगर अच्छे लोग या कोई कद्दावर नेता सपा में आते हैं तो पार्टी का नेतृत्व उन्हें भी टिकट देने पर विचार कर सकता है. राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर ब्लॉक और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती देने पर ज़ोर दिया जा रहा है.



वर्तमान विधायकों के टिकट सुरक्षित!
दरअसल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. समाजवादी पार्टी में सन 2022 के आम चुनावों के लिए संभावित प्रत्याशियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 26 जनवरी है. आवेदन को राज्य मुख्यालय 19 विक्रमादित्य मार्ग में जमा किया जा सकता है. हालांकि जहां विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं उन क्षेत्रों से और वर्तमान विधायकों के निर्वाचन क्षेत्रों से प्रत्याशियों के आवेदन नहीं लिए जाएंगे.



ABOUT THE AUTHOR

...view details