लखनऊ : सैन फ्रांसिस्कों के विश्वविद्यालय ऑस्टिन के उत्तर प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के दौरान 35 हजार करोड़ के निवेश को लेकर सरकार पर हर ओर से सवाल उठाए जा रहे हैं. सोशल मीडिया से लेकर समाजवादी पार्टी तक विभिन्न तथ्यों के माध्यम से सरकार पर सवाल उठा रही है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से सरकार आम लोगों को छलावे में रख रही है. ऐसे ऐसे निवेश हो रहे हैं जो मजाक का विषय बनते जा रहे हैं. आपकी सरकार ने अब तक अपनी ओर से इस विश्वविद्यालय के निवेश को लेकर कोई जवाब नहीं दिया. ऐसे में शंका का दायरा बढ़ता जा रहा है कि आखिर क्यों सरकार तथ्य छुपा रही है. इसके बाद इस बात पर लंबी बहस छिड़ी हुई है. सोशल मीडिया पर कई टि्वटर अकाउंट (twitter account) सरकार के इस निवेश पर सवाल उठा रहे हैं. जिसे ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले सरकार घिरती हुई नजर आ रही है.
अखिलेश यादव ने ट्विटर (akhilesh yadav on twitter) के जरिए आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में निवेश (Invest in Uttar Pradesh) लाने के नाम पर मंत्रियों को जनता के पैसों पर विदेश घुमाया जा रहा है और छद्म करार करके झूठा प्रचार किया जा रहा है. भाजपा सरकार ये बताए कि पिछली बार निवेश के जो करार हुए थे उनका लेखाजोखा कब देगी या वो भी ‘पंद्रह लाखी जुमला’ के समान खोखले थे. अखिलेश यादव ने कहा (Akhilesh Yadav said) है कि लगातार इस तरह से सरकार के घोटाले सामने आ रहे हैं. मंत्री और अफसर विदेशों में मौज ले रहे हैं. जनता के करोड़ों रुपये का खर्च इस तरह से बेकार किया जा रहा है, मगर सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही.