लखनऊ: सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को पत्र लिखकर विधान परिषद (स्थानीय प्राधिकारी) निर्वाचन 2022 में निरक्षर, अशक्त, नेत्रहीन मतदाताओं को मतदान के लिए सहयोगी की सुविधा उपलब्ध कराने वाले मतदाताओं की सूची प्रत्याशियों को उपलब्ध कराने की मांग की.
स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद निर्वाचन 2022 में निरक्षर, अशक्त, नेत्रहीन मतदाताओं को मतदान के लिए सहयोगी की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा के दबाव में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनदेखी कर, मनमाने ढंग से नियमों के विपरीत भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए बड़ी संख्या में मतदाताओं को मतदान के लिए सहयोगी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसकी सूची भी प्रत्याशियों को उपलब्ध नहीं कराई जा रही है.