लखनऊ: मैनपुरी संसदीय सीट के उपचुनाव (Mainpuri parliamentary seat by election) व खतौली विधान सभा सीट के उप चुनाव (Khatauli Assembly Seat)में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है. दोनों सीटों पर जीत पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा मुख्यालय के बाहर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. वहीं, रामपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी की जीत पर प्रशासन द्वारा धांधली किए जाने का गंभीर आरोप भी सपा नेताओं ने लगाए हैं.
मैनपुरी की जीत पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक रविदास मेहरोत्रा ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि मैनपुरी में ऐतिहासिक जीत हुई है. खतौली सीट पर भी हमारी जीत हुई है. भारतीय जनता पार्टी की झोली से हमने इस सीट को छीनने का काम किया है. रामपुर में समाजवादी पार्टी को प्रशासन के दम पर गुंडई के दम पर हराने का काम किया गया है. भयंकर धांधली और गुंडई की गई है. मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया है. यही कारण है कि रामपुर में जानबूझकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने समाजवादी पार्टी को हराने का काम किया है.
दो सीटों पर जीत पर यह बोले सपा नेता.
उन्होंने कहा कि मैनपुरी की जीत ने बता दिया है कि समाजवादी पार्टी की ताकत लगातार बढ़ रही है खतौली सीट पर भी जनता ने समाजवादी पार्टी का साथ दिया है. यह सब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को काफी उत्साहित करने वाला है. शिवपाल सिंह यादव की पार्टी के विलय से समाजवादी पार्टी और मजबूत होगी और 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का सूपड़ा साफ करते हुए समाजवादी पार्टी 50 से अधिक सीटें जीतेगी.
जौनपुर में सपाइयों ने मनाया जोरदार जश्न
जिले में सपाइयों ने जिला कार्यालय में जोरदार जश्न मनाया. सपा जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव के साथ सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-ताशे की धुन पर जमकर डांस किया. सपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बन रही थी लेकिन सिस्टम के खेल ने हमारी सरकार नहीं बनने दी, वहीं, इस अपार जनसमर्थन को लेकर सपा जिला अध्यक्ष ने जनता का आभार व्यक्त किया.
रालोद कार्यकर्ताओं में भी उत्साह की लहर
खतौली सीट पर मदन भैय्या की जीत से रालोद कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं. आरएलडी और समाजवादी पार्टी के साझा प्रत्याशी मदन भैया ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को 22165 से ज्यादा मतो से पराजित किया. उनकी जीत का जश्न रालोद कार्यकर्ताओं ने मनाना शुरू कर दिया है. लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर जमकर जश्न मनाया जा रहा है. चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण का जोरदार नारेबाजी की गई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने कहा कि सरकार ने खतौली विधानसभा सीट को जीतने के लिए हर दांव चला, लेकिन वहां की जनता ने सरकार और पुलिस प्रशासन को अपने वोट से सबक सिखाने का काम किया. राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी के पक्ष में जमकर मतदान किया इससे आरएलडी खतौली सीट जीतने में सफल हुई. इस सीट पर सिर्फ राष्ट्रीय लोकदल कि जीत ही नहीं हुई, भारतीय जनता पार्टी के साथ ही सरकार और प्रशासनिक अमले की हार हुई है.
रालोद कार्यकर्ताओं ने बांटा गुड़
खतौली में रालोद की जीत से गदगद रालोद कार्यकर्ताओं ने मेरठ में जीत का जश्न मनाया. इस मौके पर रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गुड़ बांटकर लोगों का मुंह मीठा कराया. रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की मेहनत, रणनीति, कार्यकर्ताओं के संघर्ष से भाजपा की दमनकारी और विभाजनकारी नीतियों का अंत हुआ. जनता की एकजुटता ने गठबंधन को आशीर्वाद दिया. यह भाईचारे की जीत है. उन्होंने चन्द्रशेखर आजाद की ओर से गठबंधन को दिए गए समर्थन के प्रति आभार जताया और जीत में उनका भी सहयोग बताया. कहा कि इस जीत में दलित समाज का भी योगदान है.
प्रयागराज में कांग्रेसियों ने मिठाई बांटकर जताई खुशी
हिमाचल चुनाव में जीत और यूपी में दो सीटों पर बीजेपी की हार से गदगद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. सिविल लाइंस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर जीत का जश्न मनाया. कांग्रेस के प्रदेश सचिव संजय तिवारी ने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा को हार मिली है उससे कांग्रेस के नेता उत्साहित हैं. जिस तरह से यूपी और अन्य राज्यों के उप चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को जीत मिली है उससे साबित हो रहा है कि जनता सरकार की नीतियों से त्रस्त हो चुकी है.
फर्रुखाबाद में सपाइयों ने मनाया जीत का जश्न
मैनपुरी और खतौली में सपा और रालोद की जीत के गदगद सपाइयों ने जमकर जश्न मनाया. सपा के आवास विकास स्थित जिला कार्यालय पर सपाइयों ने ढोल की थाप पर डांस किया. निर्वतमान जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी, चंद्रपाल यादव, पूर्व जिला महासचिव मंदीप यादव, विवेक यादव, पुष्पेन्द्र यादव, शशांक सक्सेना, इलियास मंसूरी आदि मौजूद रहे. वहीं, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व राष्ट्रीय सचिव सरदार तोषित प्रीत के लाल दरवाजा स्थित आवास के बाहर सपाई एकत्रित हुए और डिंपल यादव की जीत की खुशी में आतिशबाजी की.
ये भी पढ़ेंः By Election Results Live: मैनपुरी से डिंपल यादव, खतौली में मदन भैया और रामपुर में भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना की जीते