लखनऊ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Progressive Samajwadi Party) के नेता शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा घटाए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Samajwadi Party National President Akhilesh Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी पर ट्वीट करके हमला बोला. अखिलेश यादव ने कहा है कि शिवपाल सिंह यादव की सुरक्षा कम करने का निर्णय आपत्तिजनक है. इसके अलावा सत्ताधारी दल को यह याद रखना चाहिए कि क्या सब कुछ एक पेंडुलम की तरह चलता है. जो कुछ आप कर रहे हैं वह लौटकर वापस भी आ सकता है.
भारतीय जनता पार्टी ने इस विषय पर कहा है कि समाजवादी पार्टी बेवजह इस विषय पर राजनीति कर रही है. यह केवल एक प्रशासनिक विषय है. शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) की सुरक्षा कम किए जाने के संबंध में अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि माननीय शिवपाल सिंह यादव जी की सुरक्षा श्रेणी को कम करना आपत्तिजनक है. साथ ही ये भी कहना है कि पेंडुलम समय के गतिमान होने का प्रतीक है और वो सबके समय को बदलने का संकेत भी देता है और ये भी कहता है कि ऐसा कुछ भी स्थिर नहीं है. जिस पर अहंकार किया जाए.