उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश और प्रदेश सरकार के विरोध में निकले सपाई, 150 कार्यकर्ता गिरफ्तार - नागरिक संशोधन बिल

नागरिक संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है. यूपी के पीलीभीत और कासगंज जिले में सपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

etv bharat
सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 19, 2019, 6:06 PM IST

पीलीभीत: नागरिक संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में अफरा-तफरी मची हुई है. गुरुवार को पूरे प्रदेश में सपाइयों ने नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. जिले में सपाइयों ने अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए विरोध दर्ज कराया. वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद को प्रशासन ने नजरबंद किया.

सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

सपा कार्यकर्ताओं को विधानसभा के सामने गिरफ्तार कर लिया गया है. इनकी संख्या 150 बताई जा रही है. वहीं जिला प्रशासन ने अखिलेश यादव के बेहद करीबी हाजिर यादव को नजरबंद कर दिया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद ने बताया कि यह इतिहास का काला दिन है. जहां पर प्रदर्शनकारियों को इस सरकार ने प्रदर्शन भी नहीं करने दिया. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कर रहे सपा कार्यकर्ताओं को जबरन कैद कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें:-प्रदेश के विभिन्न जिलों में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपालों का धरना प्रदर्शन जारी


कासगंज: कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन को लेकर सपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन चल रहा है. इसका मुख्य मुद्दा नागरिकता कानून को लेकर है. सरकार देश को बांटने और लोगों को भ्रमित करने के साथ देश में आग लगाने का काम कर रही है.

देवेन्द्र सिंह यादव का कहना है कि हम प्रशासन के माध्यम से जनता की आवाज सरकार के कानों तक पहुंचा रहे हैं. देश की जनता त्रस्त है और अराजकता का माहौल है. देश अब भुखमरी की कगार पर है और बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. एक समय प्याज 30 रुपए किलो बिकती थी तो बीजेपी के लोग आंदोलन करते थे. आज प्याज के दाम ₹200 किलो हो गए हैं और लोगों को प्याज और लहसुन नसीब नहीं हो रहा है. बीजेपी की सरकार किसी की सुनने को तैयार नहीं है. देश का माहौल बिगड़ता चला जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details