उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM Yogi से मिले दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधि, कई सेक्टर में निवेश के लिए MOU साइन - Lucknow News

एमओयू के जरिए दोनों प्रांतों में प्रगति एवं विकास के लिए शैक्षिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को प्रोत्साहित किया जाएगा. देखिए एमओयू में किन बातों को रखा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 22, 2023, 9:22 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार और कोरिया गणराज्य के ग्योंगसांगबुक-डो प्रांत के बीच सोमवार को कई सेक्टर में निवेश को लेकर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए. एमओयू के अंतर्गत दोनों प्रांतों में प्रगति एवं विकास के लिए शैक्षिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को प्रोत्साहित किया जाएगा. कोरिया गणराज्य (दक्षिण कोरिया) के ग्योंगसांगबुक-डो प्रांत के राज्यपाल ली चेओलवू के नेतृत्व में एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल एमओयू पर हस्ताक्षर करने के लिए उत्तर प्रदेश पहुंचा. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में एमओयू हस्ताक्षर समारोह आयोजित किया गया. उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, मनोज कुमार सिंह तथा ग्योंगसांगबुक-डो प्रांत के महानिदेशक, ब्यूरो ऑफ इकोनॉमिक एंड इंडस्ट्रियल अफेयर, ली यंगसेओक द्वारा एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए.

एमओयू की विशेषताएं

द्विपक्षीय सहयोग में वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदमःमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सहभागिता के महत्व और दोनों क्षेत्रों के बीच विकास और सहयोग के नए द्वार खोलने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि हस्ताक्षरित एमओयू दक्षिण कोरिया के ग्योंगसांगबुक-डो प्रांत तथा उत्तर प्रदेश के बीच द्विपक्षीय सहयोग में वृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञता के आदान-प्रदान और आपसी निवेश को बढ़ावा देने से ग्योंगसांगबुक-डो प्रांत और उत्तर प्रदेश की समृद्धि और प्रगति में योगदान मिलेगा.

दोनों देशों के स्वतंत्रता दिवस की तिथियां एकःमुख्यमंत्री योगी ने दक्षिण कोरिया के मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों देशों के स्वतंत्रता दिवस की तिथियां एक हैं. आज भारत अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. भारत और दक्षिण कोरिया दोनों देश जी-20 के सदस्य हैं. दोनों देशों के रिश्ते शताब्दियों पुराने हैं. दो हजार वर्ष पूर्व अयोध्या की राजकुमारी श्रीरत्ना ने जल मार्ग से दक्षिण कोरिया की यात्रा की थी. उन्होंने जिमगवांन के राजा सुरो से विवाह किया था, जिसके बाद उन्हें हियो हवांग ओक के नाम से जाना गया. जिमगवांन साम्राज्य का प्रतीक जुड़वा मछली है, जो अयोध्या सहित उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र में कई ऐतिहासिक स्मारकों में पाया जाता है.

अयोध्या और कोरिया का गिम्हे शहर सिस्टर सिटी हैःमुख्यमंत्री ने बताया कि 6 नवम्बर 2018 को दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग सूक के साथ उन्होंने अयोध्या में क्वीन हो मेमोरियल पार्क का शिलान्यास किया था. आज इसका निर्माण पूरा हो चुका है. अयोध्या और कोरिया का गिम्हे शहर सिस्टर सिटी है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र संघ में दिये भाषण का उल्लेख करते हुए कहा कि जहां दुनिया के कई देश विश्व मानवता को युद्ध देने का काम किया है, वहीं भारत ने दुनिया को बुद्ध दिया है.

दुनिया के बौद्ध अनुयायी भारत से अगाध श्रद्धा रखते हैं. भगवान बुद्ध से जुड़े सभी महत्वपूर्ण स्थान उत्तर प्रदेश में हैं. गौतम बुद्ध ने अपने जीवन का दो तिहाई हिस्सा यहीं गुजारा. सारनाथ, श्रावस्ती, कुशीनगर, कपिलवस्तु, संकिसा, कौशाम्बी यूपी में हैं. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बौद्ध सर्किट के अंतर्गत कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू हो चुका है. इस क्षेत्र में निवेश और रोजगार के अवसर बढ़े हैं. जल्द ही श्रावस्ती को वायु सेवा से जोड़ दिया जाएगा. कुशीनगर में कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है.

प्रदेश में अलग अलग सेक्टर में निवेश की अनंत संभावनाएंःमुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया की नामी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग और एलजी जैसे बड़े उद्योग का जन्म दक्षिण कोरिया के जीबी प्रॉविंस में माना जाता है. इसी प्रकार उत्तर प्रदेश 250 मिलियन की जनसंख्या के साथ सबसे बड़ा उपभोक्ता का केंद्र है. यह गंगा के उपजाऊ मैदान और प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण भूमि है. आज यूपी वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश आयुर्वेद, योग, नैचुरोपैथी की जन्मभूमि है. आज यूपी में फार्म सेक्टर में बड़ा हब बनने जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में अलग अलग सेक्टर में निवेश की अनंत संभावनाए हैं. ग्योंगसांगबुक-डो प्रांत के राज्यपाल ली चेओलवू ने उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया तथा संबंधों को मजबूत करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष दयाशंकर मिश्र 'दयालु', मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र मुख्य रूप से मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में दक्षिण कोरियाई मेहमानों के सम्मान में मुख्यमंत्री ने रात्रिभोज का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ेंः सहारनपुर में नींव खुदाई के दौरान मिले मुगलकालीन सिक्के और अशर्फियां, जानिए फिर क्या हुआ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details