लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर-आरवी ब्लॉक हट के बीच दोहरीकरण और यार्ड रिमॉडलिंग के लिये प्री-नॉन इंटरलॉक व नॉन इंटरलॉक कार्य कराया जाएगा. इसके कारण ट्रेनों का पुनर्निर्धारण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन और शार्ट आरिजिनेशन निम्नवत् किया जाएगा.
इन ट्रेनों का पुनर्निधारण:
1- छपरा से चार व छह मई को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस दो घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.
2- छपरा से नौ मई को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस तीन घंटा पुनर्निर्धारित कर चलायी जायेगी.
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन:
1- दुर्ग से चार मई को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंड़िया-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलायी जायेगी.
2- दुर्ग से नौ मई को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंड़िया-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलायी जायेगी.
3- गोंडिया से चार से नौ मई को चलने वाली 15232 गोंड़िया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंड़िया-उसलापुर-कटनी के रास्ते चलायी जायेगी.
4- बरौनी से तीन से आठ मई को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंड़िया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग कटनी-उसलापुर-रायपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-नैनपुर के रास्ते चलायी जायेगी.
इस ट्रेन का शार्ट टर्मिनेशन:
1- लखनऊ जंक्शन से आठ मई को चलने वाली 12535 लखनऊ जंक्शन.-रायपुर एक्सप्रेस उसलापुर में यात्रा समाप्त करेगी.
इस ट्रेन का शार्ट ओरिजिनेशन:
1- रायपुर से नौ मई को चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस उसलापुर से चलायी जायेगी.
2- मेरठ सिटी-खुर्जा सेक्शन पर ट्रेफिक ब्लॉक, ट्रेनों पर असर
ये रेलगाड़ियां रद्द:
1- 04279/04282 खुर्जा-मेरठ सिटी- खुर्जा स्पेशल चार और पांच मई को रद्द रहेगी.
2- चार मई को यात्रा प्रारंभ करने वाली रेलगाड़ी संख्या 14512 सहारनपुर- प्रयागराज संगम नौचंदी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी.
3- चार मई को यात्रा प्रारंभ करने वाली रेलगाड़ी संख्या 14164 मेरठ नगर जंक्शन- प्रयागराज संगम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से प्रस्थान करेगी.
रेलवे कराएगा दोहरीकरण का काम, कई ट्रेनों के संचालन पर पड़ेगा असर
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर-आरवी ब्लॉक हट के बीच दोहरीकरण और यार्ड रिमॉडलिंग के लिये प्री-नॉन इंटरलॉक और नॉन इंटरलॉक कार्य के चलते कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित (Operation of many trains affected) होगा.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे Operation of many trains affected कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित कई रेलगाड़ियों का संचालन प्रभावित दक्षिण पूर्व मध्य नॉन इंटरलॉक कार्य प्री नॉन इंटरलॉक रेलवे कराएगा दोहरीकरण का काम