लखनऊ: कोरोना काल में भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच सीरीज के लिए तैयारियां तेज होती जा रही है. इस सीरीज के मैच 7 से 24 मार्च तक लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम में होंगे. हालांकि इस सीरीज के लिए खिलाड़ियों को 25 फरवरी से आना था, लेकिन बुधवार देर शाम यूपीसीए से सूचना मिली थी कि दक्षिण अफ्रीका की महीला टीम के लखनऊ पहुंचने के कार्यक्रम में बदलाव हो गया है. मेहमान टीम अब 27 फरवरी को लखनऊ आएगी.
दूसरी ओर जानकारी के अनुसार भारतीय महिला क्रिकेटरों की आमद 25 फरवरी से शुरू हो जाएगी. इस सीरीज के मैच अटल इकाना स्टेडियम की नौ पिचों में से सेंटर की पांच पिच पर होंगे. जबकि चार पिच पर दोनों टीमों का अभ्यास होगा. दूसरी ओर सीरीज के लिए आउटफील्ड बनाने का काम भी किया जा रहा है.