उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज लखनऊ पहुंचेगी दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम

भारत के साथ पांच वनडे और तीन ट्वेंटी-20 मैच खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम आज लखनऊ पहुंचेगी. यहां वह पिकैडली होटल में ठहरेंगी. इस सीरीज के मैच अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टडियम में होंगे.

अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टडियम
अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टडियम

By

Published : Feb 27, 2021, 3:41 AM IST

Updated : Feb 27, 2021, 5:34 AM IST

लखनऊ: नवाबों के शहर में भारत-दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम के बीच 7 मार्च से होने वाली सीरीज के लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं. इस सीरीज के मैच अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टडियम में होंगे. इस सीरीज में पांच वनडे और तीन टी-20 मैच दोनों देशों की महिला टीमों के बीच खेले जाएंगे.

भारतीय टीम की 21 महिला सदस्य आ चुकी हैं लखनऊ

इस सीरीज के लिए लखनऊ आ चुकी 21 इंडियन क्रिकेटर होटल में क्वारंटीन हो चुकी हैं जबकि शेष चार सदस्य शनिवार यानी 27 फरवरी को लखनऊ आएंगी. वहीं दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेटर आज लखनऊ आ जाएंगी. इस 25 सदस्यीय दल में क्रिकेटर, कोच, मैनेजर और स्टॉफ के अन्य लोग होंगे.

दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेटर आज पहुंचेगी राजधानी

दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेटर शनिवार को दोपहर तक लखनऊ पहुंचेंगी. एयरपोर्ट से सीधे सभी पिकैडली होटल जाएंगी. इस दौरे का अंतिम टी20 मैच 24 मार्च को होगा. इस बारे में यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव युद्धवीर सिंह के अनुसार, सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी टीम को 25 फरवरी को ही लखनऊ आ जाना था, लेकिन कार्यक्रम में बदलाव के चलते ये टीम 27 फरवरी को लखनऊ आएगी. ये सीरीज बायो सिक्योर बबल में होगी. इस सीरीज में 12 माह बाद भारतीय महिला क्रिकेटर कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगी. महिला क्रिकेट टीम ने अपना अंतिम मैच पिछले साल मार्च में टी-20 विश्व कप के दौरान खेला था.

वनडे सीरीज का कार्यक्रम

  • 7 मार्च: पहला वनडे
  • 9 मार्च: दूसरा वनडे
  • 12 मार्च: तीसरा वनडे
  • 14 मार्च: चौथा वनडे
  • 17 मार्च: पाचवां वनडे

    टी-20 सीरीज का कार्यक्रम
  • 20 मार्च: पहला टी-20 मैच (डे नाइट)
  • 21 मार्च: दूसरा टी-20 मैच (डे नाइट)
  • 24 मार्च: तीसरा टी-20 मैच
Last Updated : Feb 27, 2021, 5:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details