लखनऊःउत्तर प्रदेश के डिफेंस कॉरिडोर में साउथ अफ्रीका की कंपनी मिल्कोर डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड 20 करोड़ का निवेश करेगी. साउथ अफ्रीकन कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी लूसियानो जारडिम के साथ यूपीडा (उत्तर प्रदेश औद्योगिक एक्सप्रेस वे विकास प्राधिकरण) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने गुरुवार को अनुबंध पर हस्ताक्षर किए.
कंपनी को 15 भूमि दी जा जाएगी
अफ्रीकन कंपनी मिल्कोर डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने अनुबंध में अलीगढ़ में 20 करोड़ रुपये निवेश के साथ 15 एकड़ भूमि की मांग की है. यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने कंपनी को आश्वासन दिया है कि कंपनी को प्रस्तावित भूमि शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी. मिल्कोर
डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि लूसियानो जारडिम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का माहौल बदल गया है. डिफेंस कॉरिडोर की प्रगति को देखते हुए देश नहीं बल्कि विदेशी निवेशक भी उत्तर प्रदेश में निवेश को लेकर उत्साहित हैं.