लखनऊ: अपने पिछले टूर में वनडे और टी-20 सीरीज में पाकिस्तान को करारी मात देने के बाद दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम शनिवार को लखनऊ पहुंची. जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली अपनी टीम में बिना खास बदलाव के ही भारतीय टीम के साथ खेलने का मन बनाया. 7 मार्च को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी.
26 फरवरी को भारतीय टीम लखनऊ पहुंची
लखनऊ एयरपोर्ट से बस द्वारा खिलाड़ियों को कृष्णा नगर क्षेत्र स्थित होटल पिकाडली भेजा गया. इस दौरान एयरपोर्ट परिसर में क्रिकेट प्रेमियों की काफी भीड़ जुटी रही. लोगों ने अफ्रीकी क्रिकेट टीम के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया. बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम 26 फरवरी को ही लखनऊ पहुंच चुकी है. बाकी अन्य 4 सदस्य शनिवार को लखनऊ आएंगे.
लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में भारत व दक्षिण अफ्रीका टीम के बीच पांच वनडे मैच और तीन टी-20 मैच खेले जाने हैं. भारतीय टीम काफी दिनों बाद अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने जा रही है. इसके लिए भारतीय टीम पूर्वाभ्यास कर रही है. लखनऊ के अटल बिहारी इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 7 मार्च से मैच शुरू होने हैं.
शनिवार दोपर को कड़ी सुरक्षा के बीच दक्षिण अफ्रीका की टीम लखनऊ स्थिल होटल पहुंची और क्वॉरंटाइन हो गई. बता दें कि मैच से पहले सभी खिलाड़ियों का दो बार कोरोना टेस्ट होगा. उम्मीद है कि दोनों ही टीम अपना अभ्यास 5 मार्च से शुरू कर सकती हैं. इन खिलाड़ियों की फिटनेस एक्सरसाइज के लिए होटल रूम में ही कुछ फिटनेस एक्विपिमेंट भी दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें :द. अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित
दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाड़ी
एनीके एलिजाबेथ, तजमिन, त्रिशा चेट्टी, नदीने डी क्लार्क, त्सोगोफत्सो, लारा वोल्वार्ड्ट, सिनालो जाफ्ता, , मैरीजाने कैप्, आयबांगा खाका, कोगसीमांग हिल्टन, लिज़ेल, सुने एल्बी, नॉनकुलुलेको म्लाबा, सेडीबू जोसेफ, पोकी अब्राहम, टूमी सेखुखुनेलारा गोडाल, शबनिम इस्मेल, नोंजुमिसो, मोलेबत्सी फेलाने, मिगनॉन डू प्रीज, जेन, लौरा, कोकेटो थेबे, फाय टुनीक्लिफ, एनेके बोच.
भारतीय महिला वनडे टीम के खिलाड़ी
मिताली राज (कैप्टन), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, पुनम राउत, प्रिया पुनिया, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, सुषमा वर्मा (विकेट-कीपर), श्वेता वर्मा (विकेट कीपर), राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, मानसी जोशी, पूनम यादव, सी. प्रत्यूषा, मोनिका पटेल.
हालांकि अभी भी भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली पांच वनडे और 3 टी-20 मैच की सीरीज के लिए दर्शको की एंट्री सहित कई अन्य मुद्दों पर फैसला नहीं हो सका है. इस बारे में फैसला बीसीसीआई को लेना था, लेकिन बीसीसीआई (इंडियन नेशनल क्रिकेट टीम) ने इस बारे में गेंद यूपी क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के पाले में डाल दी है. सूत्रों के अनुसार, इस बारे में यूपीसीए (उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम) को फैसला लेना है.