उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से हराया, T-20 सीरीज पर किया कब्जा

भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच इकाना स्टेडियम में रविवार को टी-20 मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 158 रन का लक्ष्य दिया. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 6 विकेट से भारतीय टीम को हरा दिया.

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से हराया
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 6 विकेट से हराया

By

Published : Mar 21, 2021, 10:51 PM IST

लखनऊ: भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच अटल बिहारी वाजपेई अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम पर तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला का रविवार को दूसरा मैच खेला गया. टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. भारत ने 4 विकेट खोकर 20 ओवर में 158 रन बनाए, जिसमें 47 रन सेफाली वर्मा ने बनाए. वही जवाब में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने भारत की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए 159 रन बना कर जीत हासिल कर ली.

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज लॉरा वॉल्वार्ट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 रन बनाए और मैच जीत लिया. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भारत को छह विकेट से मात दी. हालांकि मैच का परिणाम रोमांचक दौर में पहुंच गया था और अंतिम गेंद पर 1 रन लेकर दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 159 रन के लक्ष्य को हासिल किया.

लीजन ली का छोड़ा कैच

दूसरे टी-20 मैच में भी दक्षिण अफ्रीका खिलाड़ी लीजन ली को दो जीवनदान मिले, जिसके चलते लीजन ने 70 रन का व्यक्तिगत स्कोर बनाकर टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. वही कोई भी भारतीय गेंदबाज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के सामने टिक न सका. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक रन इसको लीजनरी ने बनाया. वह 70 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं लॉरा वॉल्वार्ट ने 53 रन बनाए और कप्तान सुने लूज ने 20 रन बनाए.

अंतिम गेंद पर रन लेकर सीरीज पर किया कब्जा

मैच का फैसला 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर हुआ. अंतिम गेंद पर जीत के लिए 1 गेंद पर 1 रन चाहिए थे. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी लौरा ने बड़े आसानी से अंतिम गेंद पर 1 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. इसके पहले एकदिवसीय सीरीज पर भी दक्षिण अफ्रीका की टीम 4-1 से कब्जा कर चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details