उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साउथ अफ्रीका और भारतीय महिला टीम के बीच होने वाले मैच के लिए इकाना तैयार

राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 7 मार्च से भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की शृंखला खेली जाएगी. साउथ अफ्रीका की टीम लखनऊ पहुंच चुकी है.

atal bihari bajpai ekana stadium
अटल बिहारी बाजपेई इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम

By

Published : Mar 3, 2021, 8:05 PM IST

लखनऊःराजधानी के अटल बिहारी बाजपेई इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 7 मार्च से भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की शृंखला शुरू होगी. इस शृंखला में हिस्सा लेने के लिए साउथ अफ्रीका की टीम लखनऊ पहुंच चुकी है. भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच बुधवार को अभ्यास मैच भी खेला गया.

अटल बिहारी बाजपेई इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम.

इकाना स्टेडियम में तैयारियां पूरी
7 मार्च से होने वाले एकदिवसीय मैचों के लिए इकाना स्टेडियम में तैयारियां पूरी हो चुकी है. मैच पर कोविड-19 साया न पड़े इसके लिए भी यूपी क्रिकेट एसोसिएशन और प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. मैच के देखते हुए विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. पिछले साल कोविड-19 के कारण अटल बिहारी बाजपेई इकाना अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में कोई भी मैच नहीं हो सका था. लेकिन इस बार अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच होने जा रहे हैं. ऐसे में यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के लिए भी काफी बड़ा मौका है.

कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत होंगे मैच
भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच होने वाले मैचों पर कोविड-19 साया ना पड़े इसके भी विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. क्राउड मैनेजमेंट को लेकर भी यूपी क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से प्लान बनाया गया है. मैचों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पर्याप्त ध्यान रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details