उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Apr 10, 2021, 9:48 PM IST

ETV Bharat / state

साउंड इमेजेस ने जीता 16वीं टिम्बर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित 16वीं टिम्बर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब साउंड इमेजेस ने जीत लिया है. साउंड इमेजेस ने फाइनल में यूपी टिम्बर क्लब को 50 रन से हराया.

Sound Images Won the 16th Timber Trophy Cricket tournament in Lucknow
साउंड इमेजेस ने जीता टिंबर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट.

लखनऊ:अलमास शौकत (66) के अर्धशतक के बाद धारदार गेंदबाजी के सहारे साउंड इमेजेस ने डॉ. जिलानी यूसुफ स्मारक 16वीं टिम्बर ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में यूपी टिम्बर क्लब को 50 रन से हराकर खिताबी जीत दर्ज की. इकाना बी स्टेडियम पर यूपी टिम्बर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.

साउंड इमेजेस ने 9 विकेट के नुकसान पर बनाए 261 रन

साउंड इमेजेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए. टीम के शीर्ष चार बल्लेबाजों ने दमदार बल्लेबाजी की. सलामी बल्लेबाज हिमांशु शर्मा ने 50 गेंदों पर 3 चौके से 31 रन, अदील बाकर ने 36 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के से 28 रन बनाए.

अलमास शौकत ने 53 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की सहायता से 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, मृत्युंजय यादव ने 36 गेंदों पर 5 चौके से 39 रन बनाए. इसके बाद फैज अहमद ने 27, पार्थ मिश्रा ने नाबाद 23 रन और अंशुमान पाण्डेय ने 18 रन बनाए. यूपी टिम्बर से अभिषेक सिंह ने 8 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट चटकाए. हसन अख्तर, करन सिंह और प्रियांशु श्रीवास्तव ने दो-दो विकेट झटके.

यूपी टिम्बर 35.3 ओवर में 211 रन पर ऑलआउट

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी टिम्बर क्लब की टीम 35.3 ओवर में 211 रन ही बना सकी. सलामी बल्लेबाज प्रभनूर सिंह बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए. टीम की ओर से साहब युवराज ने 44 गेंदों पर 7 चौेके और दो छक्के से 61 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़ा. इसके अलावा विश्वजीत मिश्रा ने 34, करन सिंह ने 32 और विपराज निगम ने 27 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. साउंड इमेजेस से अली मुर्तजा ने 7 ओवर में 1 मेेडन के साथ 29 रन देकर चार विकेट चटकाए. अनुभव श्रीवास्तव और मुनिंद्र मौर्या को दो-दो विकेट मिले.

पढ़ें:यूपी में कोरोना का कहरः 12 हजार 787 मिले संक्रमित, 48 की मौत

इनको भी मिला पुरस्कार

विशेष पुरस्कारों में ध्रुव क्रिकेट अकादमी के अभिषेक कौशल सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, एनईआर के सौरभ दुबे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और यूपी टिम्बर के विपराज निगम प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए. समापन समारोह में एफआई नर्सिंग कॉलेज से मोहसिन इकबाल ने पुरस्कार वितरित किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details