लखनऊ: राजधानी में खेली जा रही डॉ. जिलानी स्मारक 16वीं टिम्बर ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में फैज अहमद (61) और हिमांशु शर्मा (64) के अर्धशतकों से साउंड इमेजेस ने ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 22 रन से हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया. सीएसडी सहारा मैदान पर साउंड इमेजेस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाए.
सलामी बल्लेबाज फैज अहमद (61 रन, 67 गेंद, 8 चौके, एक छक्का) और हिमांशु शर्मा (64 रन, 74 गेंद, 7 चौके) ने अर्धशतक जड़े. दोनों ने पहले विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की. इसके अलावा अंशुमान पांडेय ने 32 रन, सिद्धाार्थ दास ने 27 रन और अदील बाकर ने नाबाद 22 रन जोड़े.
पहले विकेट के लिए की 113 रन की साझेदारी
ध्रुव क्रिकेट अकादमी से मिलन यादव और अंशित शुक्ला ने दो-दो विकेट चटकाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ध्रुव क्रिकेट अकादमी की टीम निर्धारित 40 ओवर में 234 रन ही बना सकी. टीम के लिए अभिषेक कौशल ने 80 गेंदों पर 69 रन और अंश यादव ने 59 रन की पारी खेली.
ध्रुव क्रिकेट अकादमी को 22 रनों से दी मात
इसके बाद शिवांश कुमार ने 37 रन और उद्योत तिवारी ने 20 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. साउंड इमेजेस से अली मुर्तजा ने 3 विकेट लिए, जबकि मुनिंदर कुमार मौर्य और अनुभव श्रीवास्तव ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं मैन ऑफ द मैच फैज अहमद बने.