उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधान पद प्रत्याशी के बेटों की दबंगई, दूसरी प्रत्याशी के पति पर किया हमला

राजधानी लखनऊ में प्रधान पद की प्रत्याशी कमला यादव के बेटों और समर्थकों द्वारा दूसरी प्रधान पद प्रत्याशी रंगोली के पति और समर्थकों पर हमला करने का मामला सामने आया है. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. इस मामले में सीओ बीकेटी डॉ हृदेश कठेरिया ने कहा कि थाना प्रभारी को हमलावरों पर कठोर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.

प्रत्याशी के पति पर किया हमला
प्रत्याशी के पति पर किया हमला

By

Published : Apr 18, 2021, 10:38 PM IST

लखनऊ:राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र की अतरौरा ग्राम पंचायत में प्रधान पद की उम्मीदवार कमला यादव के बेटों और समर्थकों की दबंगई देखने को मिली है. यहां मतदान से एक दिन पहले प्रधान पद की उम्मीदवार कमला यादव के बेटों और समर्थकों ने दूसरी प्रत्याशी रंगोली के पति और उनके समर्थकों पर जान लेवा हमला कर दिया. इस हमले में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं घायलों को मरणासन्न अवस्था में छोड़ कर दबंग फरार हो गये. बता दें कि प्रधान पद की उम्मीदवार कमला यादव निवर्तमान ग्राम प्रधान जगदीश यादव की पत्नी हैं.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, बीकेटी थाना क्षेत्र की अतरौरा ग्राम पंचायत के निवर्तमान प्रधान जगदीश यादव के लड़कों सचिन यादव, दिलीप यादव ने समर्थकों के साथ मिलकर प्रधान पद की दूसरी प्रत्याशी रंगोली के पति राम किशोर और उनके समर्थकों लल्लन, हरिश्चंद्र और उमेश पर बांका और लोहे की राड से जानलेवा हमला कर दिया. हमलावर घायलों को मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गये.

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

इतना ही नहीं घटना के बाद जब घायलों के लेकर उनके घरवाले रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे तो पुलिस ने उन लोगों को ही थाने पर बैठा लिया. रंगोली पक्ष के लोगों का आरोप है कि पुलिस हमलावरों को पकड़ पाने में नाकाम रही है. वहीं इस घटना के संबंध में जानकारी देने के लिये कई बार फोन लगाने के बावजूद कार्यवाहक थाना प्रभारी वहीद अहमद ने सीयूजी नंबर रिसीव नहीं किया. वहीं होम आइसोलेशन में रह रहे सीओ डॉ हृदेश कठेरिया ने बताया हमलावरों के खिलाफ थाना प्रभारी को कारवाई के निर्देश दिये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details