उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ कांग्रेस कार्यालय में लगी सोनिया गांधी की तस्वीर

'कांग्रेस कार्यालय में राहुल-प्रियंका का जलवा, सोनिया गांधी गुम' इस हेडलाइन के साथ खबर छपने का कांग्रेस नेताओं पर बड़ा असर हुआ है. कांग्रेस कार्यालय में अब राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अजय कुमार लल्लू और आराधना मिश्रा के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी बड़ा सा कट आउट लगा दिया गया है. इसके पहले सोनिया गांधी की तस्वीर कार्यालय में नहीं लगी थी.

By

Published : Jan 23, 2021, 7:30 PM IST

सोनिया गांधी की तस्वीर
सोनिया गांधी की तस्वीर

लखनऊः 'ईटीवी भारत' की खबर का बड़ा असर हुआ है. कांग्रेस कार्यालय में अब राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अजय कुमार लल्लू और आराधना मिश्रा के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी बड़ा सा कटआउट लगा दिया गया है. 'ईटीवी भारत' ने शुक्रवार को 'कांग्रेस कार्यालय में राहुल प्रियंका का जलवा, सोनिया गांधी गुम' शीर्षक से खबर प्रसारित की थी. इसके बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में जिम्मेदारों की नींद खुली और शनिवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का आनन-फानन में बड़ा सा कटआउट लगा दिया गया.

कांग्रेस कार्यालय में लगे कट आउट.

अब कार्यालय में पांच नेताओं के कटआउट
कांग्रेस कार्यालय में इन दिनों सौंदर्यीकरण का काम कराया जा रहा है. पार्टी के बड़े नेताओं के बड़े-बड़े कटआउट भी लगाए जा रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से पहले राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी और उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के कटआउट ही लगाए गए थे. दो दिन पहले यहां पर उत्तर प्रदेश विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा का एक और कटआउट लगा दिया गया. गेट के बाएं और दाएं तरफ कुल चार-चार कटआउट लग गए, लेकिन किसी ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की एक छोटी सी भी तस्वीर लगाने की जहमत नहीं उठाई.

'ईटीवी भारत' ने कांग्रेस के नेताओं का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया. इसके बाद इन जिम्मेदारों को इस बात का एहसास हुआ कि कहीं न कहीं बड़ी गलती जरूर हुई है. इसके बाद शनिवार को सोनिया गांधी का एक बड़ा सा फोटो बनवाकर यहां पर लगा दिया गया. अब पांच नेताओं के कटआउट कार्यालय परिसर में लगे हैं. इनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद हैं.

'ईटीवी भारत' की खबर की चर्चा
कार्यालय में सोनिया गांधी का कटआउट न लगे होने को लेकर कांग्रेस के नेताओं में 'ईटीवी भारत' की खबर चर्चा का विषय बन गई. सभी ने माना कि सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष को इस बात का ख्याल रखना चाहिए था कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की तस्वीर पहले लगाई जाए, लेकिन उन्होंने इस बात का ख्याल नहीं रखा. इसी वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष का कटआउट नहीं लगा था. जब मामला सामने आ गया तो तत्काल राष्ट्रीय अध्यक्ष की तस्वीर वाला बड़ा सा कटआउट कार्यालय में लगा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details