उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस कार्यालय में राहुल-प्रियंका का जलवा, सोनिया गांधी गुम - प्रियंका गांधी

राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर लगातार मांग उठ रही थी. कई बार लेटर बम भी फूटे. तमाम सीनियर नेताओं ने नेतृत्व परिवर्तन की जोरदार वकालत की. इनमें कपिल सिब्बल, गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा जैसे प्रमुख नाम हैं. इसका असर उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. यहां सोनिया गांधी को धीरे-धीरे कांग्रेस कार्यालय से बाहर किया जा रहा है.

यूपी कांग्रेस कमेटी.
यूपी कांग्रेस कमेटी.

By

Published : Jan 22, 2021, 7:11 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 7:53 PM IST

लखनऊः कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से लुप्त होती जा रही हैं. कार्यालय परिसर में सोनिया गांधी के अभी तक बड़े-बड़े कटआउट्स लगे थे. वे सभी कटाउट्स हट गए हैं. जिस जगह पर सोनिया गांधी के साथ प्रियंका गांधी की बड़ी होर्डिंग लगी हुआ करती थी. वहां पर अब चार कटआउट लगा दिए गए हैं. जिनमें बाएं से दाएं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के बाद अब एक नया कटआउट विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' का लगा दिया गया है.

यूपी कांग्रेस कमेटी.

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी कार्यालय परिसर से पूरी तरह लापता हैं. सोनिया गांधी का कटआउट हटना कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बन गया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने अभी से मान लिया है कि सोनिया गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष रहना नहीं है. ऐसे में कार्यालय परिसर में उनका मतलब ही क्या है. इस बारे में जब कांग्रेस पार्टी के नेताओं से उनकी राय लेने का प्रयास किया गया तो किसी ने कुछ भी बोलने से साफ तौर पर इंकार कर दिया.

यूपी में पार्टी की एकमात्र सांसद है सोनिया गांधी

गौर करने वाली बात यह है कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस पार्टी के पास सिर्फ एक लोकसभा सीट ही है. ये सीट भी सोनिया गांधी के नाम दर्ज है. पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ ही उत्तर प्रदेश से कांग्रेस की एकमात्र सांसद होने पर भी कांग्रेस कार्यालय में सोनिया को कोई स्थान नहीं दिया गया है. उनका अस्तित्व ही खत्म सा मान लिया गया है.

प्रदेश अध्यक्ष पर खड़े हो रहे सवाल

पार्टी कार्यकर्ता इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर भी सवाल उठा रहे हैं. उनका यहां तक कहना है कि यह प्रदेश अध्यक्ष को सोचना चाहिए कि वे जब अपनी तस्वीर लगवा सकते हैं तो राष्ट्रीय अध्यक्ष की तस्वीर भला कार्यालय के अंदर क्यों नहीं लगी.

होनी चाहिए राष्ट्रीय अध्यक्ष की तस्वीर

20 साल से कांग्रेस पार्टी का झंडा अपने कंधों पर उठाए अनोखेलाल तिवारी को भी सोनिया गांधी की तस्वीर परिसर में नहीं लगने से अफसोस है. उनका कहना है कि जब राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अजय कुमार लल्लू और आराधना मिश्रा की फोटो लग सकती है तो राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की फोटो तो जरूर लगनी चाहिए. इस बारे में प्रदेश अध्यक्ष को सोचना चाहिए.

Last Updated : Jan 22, 2021, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details