लखनऊ:रक्षाबंधन (raksha bandhan 2022) के दिन सर्राफा बाजार में सोने चांदी का भाव धड़ाम से गिरा है. गुरुवार को लखनऊ के सर्राफा बाजार में स्टैंडर्ड (24 कैरेट) और शुद्ध सोने के दाम (lucknow mein sone chandi ka bhav) में 600 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है. जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 550 रुपये प्रति दस ग्राम तक घटा है. वहीं, चांदी का भाव (Chandi Ka Bhav Aaj Ka) 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिरा है. आइए जानते है कि आज गोल्ड सिल्वर का रेट क्या है (Aaj Ka gold silver rate kya hai)...
गुरुवार को सर्राफा बाजार में जारी किए गए सोने-चांदी के भाव (sone chandi ka bhav) के अनुसार, 22 कैरेट गोल्ड का भाव (Gold Rate Today Lucknow) 48,100 से लुढ़कर 47, 550 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. वहीं, 24 कैरेट सोने का रेट (Sone Ka Bhav Aaj Ka) 52,470 से घटकर 51,870 रुपये प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो गया है. उधर, चांदी का भाव (chandi ka bhav today) 59,000 से गिरकर 58,700 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है . आइए जानते हैं कि लखनऊ के अलावा अन्य शहरों में सोने-चांदी का भाव क्या है (Sone Chandi ka Bhav Kya Hai)...