लखनऊ:ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के भूहर चौकी में रुपये न देने पर नाराज बेटे ने अपनी मां को पिस्टल लेकर दौड़ा लिया. महिला अपनी जान बचाकर इधर-उधर छिप रही थी, लेकिन युवक पिस्टल हाथ में लेकर उसका पीछा कर रहा था. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
जाने पूरा मामला
मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के भुहर लालाबाग का है. यहां रहने वाले विकास रावत ने पैसे न देने पर अपनी मां पर पिस्टल तान दी. महिला जान बचाकर भागी तो युवक पिस्टल लेकर उसका पीछा करने लगा. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने विकास के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
लखनऊ: रुपये न देने पर बेटे ने मां को पिस्टल लेकर दौड़ाया - लखनऊ अपराध खबर
यूपी की राजधानी लखनऊ में रुपये न देने पर बेटे ने अपनी मां को पिस्टल लेकर दौड़ा लिया. पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बेटे ने मां पर पिस्तौल तान दी.
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
ठाकुरगंज थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि एक युवक ने अपनी मां को पिस्टल लेकर दौड़ा लिया. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.