उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट - लखनऊ अपराध समाचार

राजधानी लखनऊ में जिस मां ने अपनी कोख से जन्म दिया, उसी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतार दिया. मां की हत्या कर आरोपी बेटा फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

लखनऊ में बेटे ने की मां की हत्या
लखनऊ में बेटे ने की मां की हत्या

By

Published : May 29, 2021, 2:41 PM IST

लखनऊ: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित बक्खाखेड़ा निवासी महिला की उसके बेटे ने ही हत्या कर दी. आरोपी शव को मोहनलालगंज कस्बे में तहसील के पीछे फेंककर फरार हो गया. पुलिस आरोपी बेटे की तलाश कर रही है.

नल के हैंडल पर मिले खून के निशान

मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र तहसील के पीछे एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. क्योंकि मामला कोतवाली से चंद कदमों की दूरी का था. पुलिस की शिनाख्त में महिला की पहचान बक्खाखेड़ा निवासी महाराजा के रूप में हुई. पुलिस जब महिला के घर पहुंची तो आरोपी बेटा वहां से गायब मिला. मृतक के घर में लगे नल के हैंडल पर खून लगा हुआ था. पुलिस ने नल के हैंडल से सैंपल लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. पड़ोसियों ने बताया कि महिला का उसके बेटे के साथ अक्सर विवाद होता रहता था.

इसे भी पढ़ें-शराबी ने साथी युवक पर दागी गोली, मौत


इंस्पेक्टर मोहनलालगंज ने बताया कि बक्खाखेड़ा निवासी महाराजा नाम की महिला की हत्या उसके बेटे सियाराम ने कर दी है. तफ्तीश में यह पता चला है कि मां-बेटे का विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details