लखनऊ : राजधानी में हुए सड़क हादसे में कार की टक्कर से एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया. बिजनौर में पिता की तीमारदारी कर कानपुर से लौट रहे व्यापारी शुभम जायसवाल को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर बिजनौर कासिमखेड़ा के पास साइकिल से टकरा गई. हादसे में कक्षा दो के छात्र दीपक (8) की मौके पर मौत हो गई, वहीं पिता शारदा यादव बुरी तरह से घायल हो गये. कार पलटने से शुभम को गम्भीर चोटें आई हैं.
पुलिस के मुताबिक, कुरौनी निवासी शारदा यादव दोपहर तीन बजे बेटे दीपक के साथ साइकिल से पुराने घर जा रहे थे. कासिमखेड़ा के पास सड़क पार करते वक्त तेज रफ्तार कार ने शारदा की साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे पिता-पुत्र उछल कर काफी दूर जा गिरे. दीपक का सिर सड़क से टकरा गया और बेतहाशा खून बहने लगा, जिससे मौके पर ही दीपक की मौत हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक, साइकिल में टक्कर लगने के बाद कार भी पलट गई, जिससे ड्राइवर अंदर ही फंस गया. ग्रामीणों ने किसी तरह से गेट खोलकर ड्राइवर को बाहर निकला. इंस्पेक्टर बिजनौर मनोज सिंह भदौरिया टीम के साथ पहुंच गए. शारदा यादव और कार ड्राइवर को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया.