उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में पुत्र की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल - Lucknow hindi news

रविवार शाम को बेलवा गांव निवासी टिंटू बृजवासी (30) अपने पिता कैलाश (55) के साथ बाइक पर सवार होकर भतोईया बाजार गए थे. बाजार से लौटते वक्त सड़क हादसे में पुत्र टिंटू की मौत हो गई और पिता कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसे ने उजाड़ दी परिवार की खुशियां
सड़क हादसे ने उजाड़ दी परिवार की खुशियां

By

Published : Jan 3, 2021, 5:41 PM IST

मलिहाबाद, लखनऊ:यूपी के मलिहाबाद में एक परिवार के लिए रविवार का दिन पहाड़ बनकर टूटा. सड़क हादसे में बेटे की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए.

रविवार शाम को बेलवा गांव निवासी टिंटू बृजवासी (30) अपने पिता कैलाश (55) के साथ बाइक पर सवार होकर भतोईया बाजार गए थे. बाजार से लौटते वक्त सड़क हादसे में पुत्र टिंटू की मौत हो गई और पिता कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसे ने उजाड़ दी परिवार की खुशियां

अज्ञात कार की टक्कर से हुआ हादसा

हादसा लखनऊ-हरदोई मार्ग पर हुआ, जहां लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद पिता-पुत्र सड़क पर गिर गए. इस दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने टिंटू को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पिता कैलाश भी इस हादसे में घायल हो गए.

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं घायल पिता को उपचार हेतु सीएससी मलिहाबाद में भर्ती करवाया गया है.

परिवार का एकमात्र सहारा था टिंटू

ग्रामीणों ने बताया कि टिंटू परिवार का एकमात्र सहारा था, वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. टिंटू की मौत की खबर मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. मृतक के परिवार में पत्नी सीता और दो बेटियां हैं.

हेलमेट होता तो बच सकती थी जान

हादसे के वक्त मौजूद लोगों ने पूछताछ में बताया कि टिंटू ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ था. अगर उसने हेलमेट लगाया होता तो उसकी जान बच सकती थी.

बस चालक गिरफ्तार

इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन ने बताया कि निजी बस को कब्जे में लेकर बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. बस चालक पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details