मलिहाबाद, लखनऊ:यूपी के मलिहाबाद में एक परिवार के लिए रविवार का दिन पहाड़ बनकर टूटा. सड़क हादसे में बेटे की मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए.
रविवार शाम को बेलवा गांव निवासी टिंटू बृजवासी (30) अपने पिता कैलाश (55) के साथ बाइक पर सवार होकर भतोईया बाजार गए थे. बाजार से लौटते वक्त सड़क हादसे में पुत्र टिंटू की मौत हो गई और पिता कैलाश गंभीर रूप से घायल हो गए.
अज्ञात कार की टक्कर से हुआ हादसा
हादसा लखनऊ-हरदोई मार्ग पर हुआ, जहां लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद पिता-पुत्र सड़क पर गिर गए. इस दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने टिंटू को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पिता कैलाश भी इस हादसे में घायल हो गए.
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं घायल पिता को उपचार हेतु सीएससी मलिहाबाद में भर्ती करवाया गया है.