उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिता की डांट से नाराज युवक ने मां के सामने की आत्महत्या, चाह कर भी महिला बेटे को नहीं बचा सकी - मां के सामने आत्महत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मां के सामने बेटे ने आत्महत्या कर ली. मां सब कुछ अपनी आंखों से देखती रही लेकिन, बचाने के लिए आगे नहीं बढ़ सकी. जानिए इसकी क्या थी वजह.

Etv Bharat
बेटे ने मां के सामने की आत्महत्या

By

Published : Mar 8, 2023, 3:01 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक युवक ने अपनी मां के सामने ही आत्महत्या कर ली. दरअसल युवक के उसके पिता ने किसी बात पर डांट दिया था. इससे नाराज होकर युवक ने कमरा बंद करके खुदकुशी कर ली. सूचना पर आई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के एक गांव का है.

पुलिस के मुताबिक पारा में गांव के रहने वाले युवक मुहम्मद सलमान पुत्र नौशाद अली देर रात घर वापस आया था. जिसको लेकर उसके पिता ने वजह पूछते हुए डांट लगा दी थी. इससे नाराज होकर सलमान ने आत्महत्या कर ली. यह पूरी घटना उसकी मां सलमा रूम में लगी जाली से देख रही थी. तभी वह बेटे को बचाने छत से नीचे उतरते समय फिसल कर गिर गई और उसको गम्भीर चोट आ गई. मां दर्द से कराहती रही और उसका बेटा उसकी आंखों के सामने अपनी जान दे बैठा और वह कुछ न कर सकी. जब परिवार के अन्य सदस्य घर पहुंचे तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थाना प्रभारी पारा तेज बहादुर सिंह के मुताबिक युवक नशे का आदि था. शराब की लत के कारण अक्सर घर में झगड़े होते थे. मंगलवार रात युवक शराब पीकर आया था, जिस पर नाराज पिता ने डांट दिया तो गुस्से में सलमान ने खुदकुशी कर ली. युवक ने खुदकुशी कमरा बंद करके की. उस समय उसकी मां जाली से पूरी घटना देख रही थी. लेकिन जैसे वह बेटे के बचाने के लिए छत से नीचे आने लगी वह गिर पड़ी. इससे महिला को भी चोटे लग गई और वह अपने बेटे को बचाने के लिए कुछ भी नहीं कर सकी.

ये भी पढ़ेंः Lucknow में शादी का झांसा देकर 5 साल तक रेप, प्रेगनेंट होने पर कराया गर्भपात

ABOUT THE AUTHOR

...view details