उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: पीएम की अपील पर कुछ घरों में हुआ उजाला, कुछ में छाया रहा 'अंधेरा' - कुछ लोगों ने नही जलाया दीया

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पीएम की दीये जलाने की अपील का जहां कुछ लोगों ने समर्थन किया, वहीं कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया. जिले में जहां कई लोगों ने दीये जलाए, वहीं कुछ लोगों ने घरों की लाइट जलाकर इसका विरोध किया.

some people lit the candle and diyas
कुछ लोगों ने जलाए दीये, कुछ ने किया विरोध

By

Published : Apr 6, 2020, 1:49 PM IST

लखनऊ:प्रधानमंत्री की अपील पर काकोरी मलिहाबाद और माल क्षेत्र में लोगों ने सीएम की अपील के अनुसार अपने घरों की लाइट बंद कर दीपक जलाए. वहीं कुछ परिवार ऐसे भी रहे जोकि पीएम की अपील में नहीं शामिल हुए और अपने घरों पर लाइट जलाकर विरोध प्रकट किया.

कुछ लोगों ने जलाए दीये, कुछ ने किया विरोध
एक तरफ पूरा देश प्रधानमंत्री की अपील के अनुसार अपने घरों की लाइट बंद कर दीये जलाकर एकता और अखंडता का संदेश पूरी दुनिया को दे रहा था. वहीं मलिहाबाद, माल और काकोरी क्षेत्र में रहने वाले विशेष समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री की अपील में शामिल न होकर अपने घरों में तय समय में लाइट न बंद करके पीएम की अपील का विरोध जताया.एक तरफ पूरा देश कोरोना वाइरस जैसी महामारी से जूझ रहा है, वहीं देश के प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील कर देश को एकता की कड़ी में पिरोने का संकल्प लिया था. इसमे कुछ लोगों ने विरोध प्रकट किया. वहीं काकोरी मलिहाबाद के सैयद खलील अहमद,तारिक खान सहित हजारो लोग अपील में शामिल हुए, लेकिन कुछ चंद लोगों विरोध जताया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details