उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यादों में रामजेठ मलानी: विवादित और चर्चित मुकदमे लड़ने का था शौक, विवादों से भी रहा गहरा नाता - राम जेठ मलानी का निधन

दिग्गज वकील और पूर्व कानून मंत्री राम जेठमलानी का 95 साल की उम्र में निधन हो गया. बड़े और चर्चित मुकदमों को लड़ना राम जेठमलानी का शौक था. एक सच यह भी है कि विवादों के साथ भी राम जेठमलानी का गहरा नाता रहा.

वरिष्ठ वकील राम जेठ मलानी का निधन.

By

Published : Sep 8, 2019, 11:07 PM IST

लखनऊ:वकालत में अपनी अलग पहचान रखने वाले देश के जाने-माने वकील राम जेठमलानी हमेशा विवादित और चर्चित मुकदमे लड़ते रहे. इंदिरा गांधी मर्डर केस हो या अफजल गुरु से संबंधित तमाम तरह के मामले थे. उन पर भी उन्होंने न्याय दिलाने का काम किया.

वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी का निधन.

लोगों के अधिकारों के लिए लड़ी लड़ाई-

बड़े से बड़े और चर्चित मुकदमों को लड़ना राम जेठमलानी ने अपनी आदत और शौक में शुमार कर लिया था. यही कारण था कि वह लगातार चर्चित मुकदमा लड़ते रहे और लोगों को उनके मौलिक अधिकारों के लिए न्याय दिलाने का काम करते रहे. जो भी व्यक्ति उनके पास पहुंचा वह उनके लिए न्याय दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहे. वह समाज में किसी की परवाह किए बगैर तमाम मुकदमा लड़ते रहे और अपनी भूमिका का निर्वहन करते रहे.

प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने राम जेठमलानी को श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें:-IIM में 'पढ़ने' के लिए CM योगी के साथ रवाना हुआ मंत्रिमंडल

हमें जो अधिकार मिला है कि लोगों को न्याय दिलाना तो हमें उसका निर्वहन करना चाहिए. मौलिक अधिकार की रक्षा करना राम जेठमलानी की आदत थी. वकीलों के काम के अनुसार वह न्याय दिलाना ही वकीलों के मुख्य काम बताते रहे हैं. राम जेठमलानी ने इसी बात को लेकर हमेशा आगे बढ़े. वह तमाम महत्वपूर्ण केस में शामिल हुए और लोगों को न्याय दिलाने का काम किया.
-सीबी पांडेय,पूर्व जज, वरिष्ठ अधिवक्ता, उच्च न्यायालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details