उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिहार का एक सॉल्वर चार साल बाद लखनऊ में गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

राजधानी की मड़ियांव पुलिस ने चार वर्षों से फरार चल रहे धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज लगाकर अपने स्थान पर दूसरे को परीक्षा दिलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार (solver from Bihar arrested in Lucknow) किया है. बता दें, 6 अक्टूबर 2018 को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 26, 2022, 6:42 AM IST

लखनऊ :राजधानी की मड़ियांव पुलिस ने चार वर्षों से फरार चल रहे धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज लगाकर अपने स्थान पर दूसरे को परीक्षा दिलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार (solver from Bihar arrested in Lucknow) किया है. पुलिस आरोपी मिथुन के साथी रंजीत कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. बता दें, 6 अक्टूबर 2018 को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.


प्रभारी निरीक्षक मड़ियांव अनिल कुमार सिंह (Incharge Inspector Madianv Anil Kumar Singh) ने बताया कि अनिल कुमार वर्मा पो. बड़ागांव, थाना कासिमपुर, जिला हरदोई परीक्षा सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर ने 6 अक्टूबर 2018 को मुकदमा दर्ज कराया था कि रंजीत कुमार निवासी खगौल पटना बिहार ने आरआरबी रेलवे ग्रुप डी की ऑनलाइन परीक्षा में दूसरे के स्थान पर बैठकर फर्जी दस्तावेज लगाकर परीक्षा दी थी. जिसे बायोमेट्रिक जांच के दौरान पकड़ लिया गया था. जिसके आधार पर मिथुन कुमार व रंजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था.


पुलिस ने बताया कि मुक़दमा दर्ज होने के कुछ दिन बाद ही आरोपी रंजीत को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि मिथुन पिछले चार साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. जिसको इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व उसके मोबाइल नंबर के प्रोफाइल फोटो के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार शाम को कमता तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें : अग्निवीर भर्ती रैली की समीक्षा करने पहुंचे डिप्टी डायरेक्टर जनरल, अयोध्या में हो रहा आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details