लखनऊ:राजधानी के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में एक सिपाही ने फंदे से लटक कर खुदकुशी करने करने की कोशिश की है. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस सिपाही को बचा लिया. पुलिस ने गंभीर हालत में उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. .
यह भी पढ़ेंःपुलिस के लिए सिरदर्द बना भाजपा सांसद के पुत्र पर फायरिंग का मामला
शाहजहांपुर का रहने वाला है अतुल
मूलरूप से शाहजहांपुर का रहने वाला अतुल कुमार 2016 बैच में पुलिस में भर्ती हुआ था. वह वर्तमान में लखनऊ कमिश्नरेट की कैसरबाग कोतवाली में कांस्टेबल के रूप में कार्यरत है. अतुल हुसैनगंज में अपना प्राइवेट रूम लेकर रहता है. इस मामले में हुसैनगंज इंस्पेक्टर दिनेश कुमार बिष्ट ने बताया मामले की जांच की जा रही है कि कांस्टेबल ने ऐसा कदम क्यों उठाया है. अभी उसकी हालत ठीक नहीं है. इसलिए उससे कोई पूछताछ नहीं की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किन कारणों की वजह से उसने ऐसा कदम उठाया है.