उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में सिपाही की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ट्रक की चपेट में आने से एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Feb 8, 2021, 2:31 PM IST

छतरपुर: जिले में सड़क हादसे में एक सिपाही की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सिपाही उत्तर प्रदेश के महोबा से पेपर देने के लिए छतरपुर आया हुआ था, तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने बाइक सवार सिपाही को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.

घटना गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुबह 7 बजे की बताई जा रही है. दुर्घटना का शिकार हुए सिपाही का नाम विनय प्रताप है, जो उत्तर प्रदेश के महोबा में पदस्थ था. जानकारी के अनुसार मृतक महोबा से छतरपुर कंप्यूटर का पेपर देने के लिए आया हुआ था, तभी वह ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं उसके साथी को मामूली चोटें आई है.

घायल राजेश अहिरवार ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से हमें टक्कर मार दी, जिसकी वजह से सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर गढ़ीमलहरा पुलिस पहुंची, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं थाना प्रभारी रवि उपाध्याय का कहना है कि इस पूरे मामले में अज्ञात ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details