लखनऊ: राजधानी के लखनऊ मंडल डीआरएम कार्यालय में 120 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र से गुरुवार को बिजली उत्पादन शुरू हो गया. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इसी प्रकार के सौर ऊर्जा संयंत्र (100 किलोवाट) ने रायबरेली स्टेशन पर 28 अगस्त से कार्य करना शुरू कर दिया है. पिछले सप्ताह जफराबाद-जंघई रेलखंड के रेलवे क्रॉसिंग संख्या 4,15 व 18 और जौनपुर-जफराबाद रेलखंड के रेलवे क्रासिंग संख्या 7 में विद्युत की आपूर्ति सोलर प्लांट के माध्यम से शुरू की गई है. साथ ही मंडल की पांच अन्य रेलवे क्रासिंग पर भी कार्य चल रहा है.
- मंडल डीआरएम कार्यालय में शुरू हुआ सौर ऊर्जा प्लांट.
- 120 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र से बिजली उत्पादन शुरू.
उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक संजय त्रिपाठी ने बताया कि भारत ने पिछले कुछ वर्षों में बिजली उत्पादन के क्षेत्र में काफी विस्तार किया है. साथ ही भारतीय रेलवे यात्री सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी भी कर रहा है. इन सुविधा विस्तारों में स्टेशनों पर लिफ्ट व एस्केलेटर, वातानुकूलित यात्री प्रतीक्षालय, स्टेशन पर सौंदर्यीकरण के लिए लग रही फसाड लाइटों के लिए बिजली की आवश्यकता लगातार बढ़ रही है.