लखनऊ: 14 दिसंबर को साल 2020 का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ज्योतिषविदों के मुताबिक, इस साल सूर्य ग्रहण पर एक बेहद अशुभ योग बनने जा रहा है. सूर्य ग्रहण के दौरान इस बार गुरु चंडाल योग बनेगा. राहु और गुरु के एक ही स्थान पर बैठने से गुरु चंडाल योग बनता है. भारतीय समयानुसार, सूर्य ग्रहण सोमवार की रात 7 बजकर 3 मिनट से शुरू होगा, जो मंगलवार रात 12 बजकर 23 मिनट तक रहेगा.
साल 2020 का अंतिम सूर्यग्रहण आज, जानिये किस राशि पर रहेगा कैसा प्रभाव... - lucknow news in hindi
इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को लग रहा है. यह सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा. वहीं, ज्योतिषविदों ने पांच घंटे के लिए लगने वाले इस ग्रहण के दौरान एहतियात बरतने की सलाह दी है.
![साल 2020 का अंतिम सूर्यग्रहण आज, जानिये किस राशि पर रहेगा कैसा प्रभाव... कॉन्सेप्ट इमेज.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9866370-thumbnail-3x2-tum.jpg)
कॉन्सेप्ट इमेज.
ज्योतिषविदों ने बताया कि इस काल में अपने आराध्य के प्रति पूर्ण निष्ठा और समर्पण से भजन करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, मेष, कर्क, मिथुन, कन्या, तुला और मकर राशि पर गुरु चंडाल योग का सबसे बुरा असर पड़ सकता है.
आपकी राशि पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव-
Last Updated : Dec 14, 2020, 5:27 AM IST