लखनऊ: काकोरी में आऊटर रिंग रोड के नाम पर धड़ल्ले से मिट्टी बेची जा रही है. दसहरी गांव में खनन ठेकेदारों ने करीब पचास साल से खेती कर रहे किसानों की खड़ी फसल को खोदकर गड्ढा बना दिया है. इससे नराज किसानों ने तहसील प्रशासन से शिकायत की है.
काकोरी में आऊटर रिंग रोड के नाम पर खुलेआम बेची जा रही मिट्टी
काकोरी के दसहरी गांव में खनन ठेकेदारों ने करीब पचास साल से खेती कर रहे किसानों की खड़ी फसल को खोदकर तालाब बना दिया है. इससे नराज किसानों ने तहसील प्रशासन से शिकायत की है.
पचास साल से कर रहे थे खेती
क्षेत्रीय लेखपाल अनवर अली ने बताया कि गांव के गाटा संख्या 104,106 तालाब की जमीन पर 2 मीटर गहराई तक मिट्टी खनन कर आउटर रिंग रोड में डालने की जिलाधिकारी ने परमिशन दी है. किसान कुलदीप रावत, लक्ष्मी, बबलू ,रामखेलावन, संजय रावत सहित अन्य किसानों ने बताया कि इसी जमीन पर करीब पचास सालों से खेती-किसानी की जा रही है.
खड़ी फसल को खोदकर तालाब बना दिया
किसानों का आरोप है कि शुक्रवार रात खनन माफिया ने खेत में खड़ी गेहूं की फसल को नष्ट कर जमीन खोदकर गड्ढा बना दिया. सुबह जानकारी होने पर नाराज किसानों ने तहसील प्रशासन से लिखित शिकायत की. किसान कुलदीप ने बताया कि 20 दिन बाद गेहूं की फसल काटने लायक हो गई थी.
आउटर रिंग रोड के नाम पर बेची जा रही मिट्टी
ग्राम प्रधान मनोज यादव ने बताया कि मिट्टी खोदकर आऊटर रिंग रोड में डालने की परमीशन है. मगर, खनन माफिया क्षेत्र में अन्य जगहों पर मिट्टी डालकर अपनी जेबें भर रहे हैं. आऊटर रिंग रोड पर मिट्टी न पड़ने से कार्य अधूरा पड़ा है.