उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का खौफ, भगवान की शरण में पहुंचे लोग - कोरोनावायरस समाचार

कोरोना से बचाव के लिए आजमगढ़ में समाजसेवियों ने यज्ञ किया तो वहीं वाराणसी में 51 ब्राह्मण सात दिवसीय अनुष्ठान कर यज्ञ और सामूहिक रुद्राभिषेक कर रहे हैं.

कोरोना का खौफ
कोरोना का खौफ.

By

Published : Mar 18, 2020, 3:31 AM IST

वाराणसी/आजमगढ़:पूरी दुनिया सहित उत्तर प्रदेश में इन दिनों कोरोना का खौफ है. इस खतरनाक वायरस से बचाव के लिए कोई भी दवा अभी तक नहीं बन पाई है. जिसके बाद लोग इससे बचने के लिए भगवान की शरण में आ गए हैं.

काशी को कोरोना से बचाने के लिए किया जा रहा है हवन-पूजन

मामला प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के छीत्तूपुर में स्थित जगतशिस्य वेद मंदिर का है. यहां वैदिक एजुकेशनल रिसर्च सोसायटी के तत्वाधान में पिछले 4 दिनों से कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. इस मंदिर पर 51 ब्राह्मणों द्वारा हवन पूजन भी किया जा रहा है.

काशी को कोरोना से बचाने के लिए किया जा रहा रुद्राभिषेक.

सात दिवसीय अनुष्ठान के चौथे दिन मंगलवार को भगवान शिव का सामूहिक रुद्राभिषेक किया गया. इस मौके पर 51 ब्राह्मणों ने वेद मंत्रों के बीच भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया. वैदिक मंत्रों के बीच इस आयोजन को किया जा रहा है. जगतगुरु रामानुजाचार्य, पंडित शिवपूजन शास्त्री के नेतृत्व में चल रहे इस अनुष्ठान की पूर्णाहुति 20 मार्च को होगी.

आजमगढ़ में समाजसेवियों ने लिया भगवान का सहारा

आजमगढ़ में पूरी दुनिया में आतंक का पर्याय बने कोरोना वायरस के सफाए के लिए समाजसेवियों ने भगवान का सहारा लिया है. इस वायरस से बचाव के लिए समाजसेवियों ने यज्ञ किया. इस यज्ञ का मुख्य मकसद यह है कि देश प्रदेश और दुनिया से इस खतरनाक बीमारी का सफाया भगवान करें.

आजमगढ़ में समाजसेवियों ने लिया भगवान का सहारा.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए समाजसेवी हरकेश विक्रम श्रीवास्तव का कहना है कि इस यज्ञ का मुख्य मकसद पूरे जगत का कल्याण हो और लोगों को बचाने का है. इस समय सभी कोरोना से सभी त्रस्त हैं अब भगवान ही इस बीमारी से हम लोगों को बचा सकते हैं. इसी कारण हम लोग यज्ञ कर रहे हैं. इसमें कोरोना वायरस की आहुति भी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details