उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाउस अरेस्ट होने के बाद बोलीं उजमा परवीन- सरकार कर रही लोकतंत्र की हत्या ! - social worker uzma parveen arrested

राजधानी पुलिस ने समाजसेवी उजमा परवीन को हाउस अरेस्ट कर लिया है. उजमा परवीन धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार मौलाना कलीम की रिहाई की मांग के लिए प्रदर्शन करने वालीं थी.

हाउस होने के बाद बोलीं उजमा परवीन- सरकार कर रही लोकतंत्र की हत्या
हाउस होने के बाद बोलीं उजमा परवीन- सरकार कर रही लोकतंत्र की हत्या

By

Published : Oct 8, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 4:08 PM IST

लखनऊ :राजधानी के ऐतिहासिक घंटाघर पर CAA, NRC धरना प्रदर्शन की मुख्य चेहरा रहीं समाजसेवी उजमा परवीन को पुलिस ने शुक्रवार को हाउस अरेस्ट कर लिया. उजमा परवीन ने एक वीडियो जारी कर यह जानकारी दी है. समाजसेवी ने वीडियो संदेश में बताया, कि उनके घर के बाहर पुलिस का पहरा है. पुलिस ने उन्हें घर से बाहर जाने नहीं दे रही है, उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रसाशन हर बार उनकी आवाज दबाने की कोशिश करता रहा है.

दरअसल, समाजसेवी उजमा परवीन धर्मांतरण के आरोप में गिरफ्तार मौलाना कलीम की रिहाई की मांग के लिए टीले वाली मस्जिद पर प्रदर्शन करने वाली थीं. गुरुवार को उजमा परवीन ने बयान जारी करके शुक्रवार को जूमें की नमाज बाद ऐतिहासिक टीले वाली मस्जिद पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया था.

हाउस होने के बाद बोलीं उजमा परवीन- सरकार कर रही लोकतंत्र की हत्या

वहीं शुक्रवार की सुबह से ही पुलिस ने पुराने लखनऊ स्थित उजमा परवीन के घर पर पहरा लगा दिया. घर की निगरानी करने के लिए आवास के बाहर महिला पुलिस भी तैनात की गई है. जिसके कारण वह घर से बाहर नहीं जा सकीं. उजमा परवीन ने वीडियो संदेश जारी करके कहा, कि सरकार द्वारा लाठी और प्रशासन के दम पर उनकी आवाज को दबाया जा रहा है. उन्होंने कहा, कि सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है.

इसे पढ़ें- जबरन धर्मांतरण मामला: मौलाना कलीम सिद्दीकी 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल


धर्मांतरण केस में गिरफ्तार मौलाना कलीम का करीबी सरफराज अली जाफरी गिरफ्तार
धर्मांतरण केस के आरोपी मौलाना कलीम की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. उसके बाद यूपी ATS लगातार धर्मांतरण के आरोप में कारवाई कर रही है. यूपी ATS ने अवैध धर्मांतरण की एक और अहम कड़ी को गिरफ्तार किया है. IG ATS के मुताबिक, अब तक मौलाना कलीम सिद्दीकी मामले में 15 गिरफ्तारियां की गई है. मौलाना कलीम सिद्दीकी के अवैध धर्मांतरण के कामों को आगे बढ़ाने की अहम जिम्मेदारी सरफराज अली जाफरी की थी. जिसकी सबसे ताजा गिरफ्तारी यूपी ATS ने कि है, ATS ने सरफराज की कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है.

इसे पढ़ें- मौलाना कलीम सिद्दीकी के पक्ष में उतरी AIMIM, जिलाध्यक्ष बोले संविधान के खिलाफ हुई गिरफ्तारी

Last Updated : Oct 8, 2021, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details