लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में छात्रवृत्ति न मिलने के कारण परीक्षा देने से वंचित रह गए बीटेक छात्रों के आंदोलन के बाद समाज कल्याण विभाग ने उनकी समस्या को हल करने के लिए विश्वविद्यालय में कैंप लगाया. ज्ञात हो कि बीते सोमवार को बीटेक के विद्यार्थी छात्रवृत्ति ना आने के कारण आपनी ट्यूशन फीस जमा नहीं कर पाए थे. जिस कारण से विश्वविद्यालय प्रशासन में 12 दिसंबर से शुरू हुए सेमेस्टर परीक्षा से इन छात्रों को बाहर कर दिया था, जिसके बाद छात्र विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए थे. दो दिन चले अनिश्चितकालीन प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से वार्ता कराकर छात्रों की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया था. जिसके बाद मंगलवार की देर रात छात्रों में अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया था. इसी कड़ी में समाज कल्याण विभाग विश्वविद्यालय परिसर में कैंप लगाकर छात्रों की छात्रवृत्ति से जुड़ी सभी दिक्कतों को दूर किया.
बीबीएयू में विद्यार्थियों की सोशल मीडिया के माध्यम से मिली समस्याओं को हल करने के लिए समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देकर कैम्पस में कैम्प लगवाया. ज़िला समाज कल्याण अधिकारी लखनऊ ने विश्वविद्यालय जाकर पीड़ित छात्रों से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही इस मौके पर छात्रवृत्ति, आय प्रमाण पत्र सहित छात्रों की अन्य समस्याओं को अधिकारियों ने सुनने के साथ ही उसका समाधान भी किया.