लखनऊः 24 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक यूपी स्थापना दिवस का चतुर्थ संस्करण आयोजित हो रहा है, जिसमें समाज कल्याण विभाग के द्वारा छात्रों को स्कॉलरशिप जारी की गई है.
स्थापना दिवस के मौके पर समाज कल्याण विभाग ने वितरित की स्कॉलरशिप - उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस
उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश सरकार द्वारा सोमवार को 1 लाख 43 हजार 929 छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप जारी की गई. यह छात्रवृत्ति उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा वितरित की गई.
राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है. यह स्थापना दिवस 24 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक मनाया जाएगा. इस मौके पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा 1,43,929 छात्रों के लिए स्कॉलरशिप जारी की गई है.
उत्तर प्रदेश में समाज कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग हर साल 57 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देते हैं, जो हर साल 2 अक्टूबर और 26 जनवरी को बांटी जाती है. इस साल उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा 1 लाख 43 हजार 929 छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप का वितरण किया गया.