लखनऊ: लखनऊ में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सामाजिक सेवा बैंकिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस आयोजन में एसजीपीजीआई हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजी विभाग को 50 लाख का चेक दिया गया. इस मौके पर एसबीआई बैंक के अध्यक्ष रजनीश कुमार, पीजीआई के निदेशक डॉ. राकेश कपूर सहित नेफ्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित गुप्ता और अन्य डॉक्टर मौजूद थे.
लखनऊ: PGI में आयोजित हुआ सामाजिक सेवा बैंकिंग कार्यक्रम
राजधानी लखनऊ में पीजीआई हॉस्पिटल में भारतीय स्टेट बैंक ने सामाजिक सेवा बैंकिंग कार्यक्रम को आयोजित कराया. इस आयोजन में एसबीआई बैंक ने पीजीआई को 50 लाख रुपये धनराशि का चेक भी दिया.
पीजीआई में आयोजित हुआ सामाजिक सेवा बैंकिंग कार्यक्रम.
आयोजित किया गया बैंकिंग कार्यक्रम-
- राजधानी लखनऊ के एसजीपीजीआई हॉस्पिटल में एसबीआई बैंक द्वारा सामाजिक सेवा बैंकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- एसबीआई बैंक के अध्यक्ष रजनीश कुमार, पीजीआई के निदेशक, नेफ्रोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष और डॉक्टर भी मौजूद थे.
- बैंक के अध्यक्ष ने कहा कि बैंक हमेशा से ही सामाजिक कार्यों को करता रहा है. चाहे वह स्वच्छ भारत मिशन हो या अन्य सामाजिक कार्यक्रम.
- एसजीपीजीआई सिर्फ लखनऊ का ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश का भी एक प्रतिष्ठित संस्थान है.
- पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग सबसे ज्यादा पीजीआई पर ही निर्भर रहते हैं.
- डायलिसिस का खर्चा न उठा पाने वाले मरीजों के लिए एसबीआई बैंक ने पीजीआई को 50 लाख रुपये की धनराशि का चेक दिया.
- इससे डायलिसिस की मशीन और अधिक से अधिक उपलब्ध हो सकें और मरीजों को सहूलियत मिल सके.