लखनऊ: शहर की एड्ज मोई संस्था गरीबों में खाना बंटवाने के साथ-साथ ग्लव्स व मास्क भी बंटवा रही है. साथ ही यह संस्था लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक भी कर रही है.
गरीबों को उपलब्ध करा रही भोजन
एड्ज मोई संस्था का प्रधान कार्यालय खजाना मार्केट में है. संस्था के अध्यक्ष बृजभान सिंह यादव आरटीआई एक्टिविस्ट व सामाजिक कार्यकर्ता हैं. संस्था में कुल 50 लोग शामिल हैं, जिसमें डॉक्टर, समाजसेवी, वकील आदि लोग सम्मिलित हैं. यह लोग आपस में सहयोग करके गरीबों को सैनिटाइजर, साबुन, मास्क, ग्लव्स व भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.