लखनऊ :उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान हो रहा है. प्रदेश भर के सभी बड़े नेता और मतदाता मतदान कर रहे हैं. लखनऊ में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ ही बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी अपने मत का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद नेताओं ने अपनी अंगुली में लगी स्याही प्रदर्शित कर यह जताया कि उन्होंने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. अंगुली में लगी स्याही सभी नेताओं ने दिखाई. वहीं बसपा सुप्रीमो की स्याही लगी अंगुली सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई.
दरअसल, वोट डालने के बाद मतदान कर्मी मतदाता की अंगुली पर इंक लगाते हैं, जो यह दर्शाता है कि आपका वोट पड़ गया है. लखनऊ के चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अपना वोट डाला और मतदान कर्मी ने उनकी भी अंगुली में स्याही लगाई, लेकिन यह स्याही तर्जनी में न लगाकर उनकी मध्यमा अंगुली में लगा दी गई. इसके बाद जब बसपा मुखिया वोट डालने के बाद बाहर आईं तो उन्होंने मीडिया के सामने अपनी स्याही लगी अंगुली को दिखाया. यह दर्शाया कि उन्होंने अपने मत का प्रयोग कर लिया है.